सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर और सोलर सॉल्यूशन करने वाली sahaj solar कंपनी को एक्सपोर्ट का 3.9 मिलियन अमेरिका डॉलर का आर्डर प्राप्त हुआ है जो भारतीय रुपए में 32.63 करोड रुपए का हो रहा है यह कंपनी में पिछले 3 महीने में 80% से अधिक रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 48.11% का दर्ज है।
Sahaj Solar Ltd कंपनी की जानकारी
सहज सोलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 26 फरवरी 2010 को गुजरात के अहमदाबाद में इसकी शुरुआत की है, कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो यह कंपनी सोलर सॉल्यूशन पर काम करती है तो उसमें कंपनी सोलर पीवी मॉडल मैन्युफैक्चरिंग, सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम, सोलर मोबाइल ट्रॉली, सोलर रूफटॉप और सोलर ऑफ ग्रीड पावर प्लांट जैसे बिजनेस एरियाज में कंपनी काम करती है।
Export का 3.9 मिलियन अमेरिका डॉलर ऑर्डर
sahaj solar कंपनी शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि कंपनी को 3.9 मिलियन अमेरिका डॉलर का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह जांबिया के विभिन्न स्थानों पर 60 पीवी ग्रेड सोलर का यह आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को मार्च 2026 तक पूरा भी करना है।
महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से 19.99 करोड
कंपनी को इससे पहले महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से 19.99 करोड रुपए का अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के बढ़ावा देने के लिए आर्डर प्राप्त हुआ था असल में यह आर्डर वॉटर पंप का यह आर्डर था इसमें डिजाइन निर्माण,सप्लाई के साथ स्थापना और मेंटेनेंस का भी इसमें जिक्र किया गया था।
3 महीने में 80% से अधिक रिटर्न
कंपनी ने पिछले 3 महीने में 80% से अधिक रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो sahaj solar कंपनी के ऊपर वर्तमान में 52.03 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 694.70 करोड़ का है,कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 790 रुपए का, तो 52 लो लेवल 342 रुपए का दर्ज है।
यह भी पढ़े….
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।