Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक फ्यूचर को लेकर निवेशकों के लिए किस प्रकार के रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं इसके ऊपर हम चर्चा करने वाले हैं,Sahasra Electronics Solutions Limited कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है जिसके अधिकतर प्रोडक्ट एक्सपोर्ट में बेचे जाते हैं।

Sahasra Electronics Solutions Limited

Sahasra Electronics Solutions Limited कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का डिजाइन और मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है जिसका मैन्युफैक्चरर प्लांट भारत के नोएडा में स्थित है कंपनी के वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो 80% के प्रोडक्ट कंपनी के ग्लोबल स्तर पर बेचे जाते हैं तो उसमें यूनाइटेड स्टेट,अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, कनाडा, बेल्जियम जैसे देश शामिल है कंपनी के अगर प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली, एलइडी लाइट सॉल्यूशन और कंप्यूटर एंड आईटी एसेसरीज पर कंपनी काम करती है।

कंपनी की कामकाज कमाई के बारे में जानकारी

Sahasra Electronics कंपनी की फाइनेंशियल इनफॉरमेशन लेते हैं, तो कंपनी रिवेन्यू में 866% का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स के ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि 31 मार्च 2023 के वित्त वर्ष तक कंपनी के जो रेवेन्यू थे वह 1063.91 लाख के थे जो अब मार्च 2024 के वित्त वर्ष तक बढ़कर 10,278.79 लाख के हुए हैं, मतलब कंपनी में कमाल की ग्रोथ हासिल की है, साथ में इसमें कंपनी में प्रॉफिट आफ्टर टैक्स मार्च 2023 के वित्त वर्ष में 230.55 लाख के थे और जो अब वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 3262.77 लाख के हुए हैं मतलब कंपनी ग्रोथ कमाल की है।

Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2024

First Target Price580 रुपये
Second Target Price610 रुपये

Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2025

First Target Price640 रुपये
Second Target Price670 रुपये

Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2026

First Target Price700 रुपये
Second Target Price800 रुपये

Sahasra Electronics Solutions Share Price Target 2030

First Target Price1500 रुपये
Second Target Price2000 रुपये

ये भी पढ़े

Bajaj Housing Finance Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Sri Adhikari Brothers Share Price Target

ADANI POWER SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

TATA MOTORS SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group