आईटी सॉफ्टवेयर के सेक्टर में काम करने वाली Saksoft ltd यह कंपनी ने अपनी निवेशकों को 4 स्टॉक पर 1 बोनस से देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी की जो स्थिति है,काफी मजबूत है और इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 40% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के बारे में जानकारी
कंपनी की शुरुआत 24 नवंबर 1999 में Sak Infotech limited नाम से हुई थी, बाद में 30 सितंबर 2002 को इसका नाम बदलकर saksoft limited कर दिया गया है, कंपनी के बिजनेस पार्टनर की बात करें तो उसमें माइक्रोसॉफ्ट,आईबीएम और SAP बिजनेस ऑब्जेक्ट जैसे पार्टनर शामिल है, कंपनी के कामकाज के बात करें तो कंपनी डाटा वेयरहाउसिंग ,एप्लीकेशन माइग्रेशन, सॉल्यूशन फ्रेमवर्क के साथ बिजनेस इंटेलिजेंट एप्लीकेशंस पर काम करती है, ग्लोबल स्तर पर कंपनी के पास 100 क्लाइंट शामिल है।
कंपनी की स्थिति काफी मजबूत
कंपनी की मजबूती तीन बातों से दिखाई देती है उसमें पहले प्रमोटर्स की होल्डिंग,दूसरा saksoft कंपनी के ऊपर कितना कर्ज है और कंपनी का मार्केट कैप कितना बड़ा है, इस कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.64% की तो कंपनी के ऊपर कोई भी कर्ज नहीं है और कंपनी का मार्केट कैप 3645.47 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।
4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर
कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दिया था और साल 2024 में अब कंपनी एक बार डिविडेंड दे चुकी है लेकिन अब saksoft कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसका रेशों जो 4 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर इतनी है,इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट है, वह 19 सितंबर 2024 की रखी गई है।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।