वूमेन क्लोथिंग इंडस्ट्रीज में काम करने वाली Saraswati Saree Depot Limited के स्टॉक मार्केट में फ्यूचर को लेकर Saraswati Saree Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या हो सकते है,कंपनी की वित्तीय स्थिति,कंपनी की जानकारी, कंपनी की प्रोडक्ट की जानकारी, भविष्य में क्या योजनाएं इसकी पूरी विश्लेषण इस आर्टिकल में करने वाले हैं।
कंपनी की शुरुआत 1966 में एक छोटे घर से हुई है,असल में कंपनी का जो नाम मिला वह 1996 में Saraswati Saree Depot Limited नाम से इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र के कोल्हापुर में की गई है, अधिकतर कंपनी का वूमेन क्लोथिंग में कंपनी होलसेल प्रोडक्ट बनाती है तो उसमें कंपनी अधिकतर जो कंपनी के प्रोडक्ट है वह उसमें वूमेन एथेनिक वेयर, कुर्ती, लहंगी,जैसे प्रोडक्ट मुख्य रूप से शामिल है।
Saraswati Saree Share Price Target 2024
- पहिला टारगेट- 250 रुपये
- दूसरा टारगेट- 290 रुपये
कंपनी के साल 2021 और 2022 के वित्त वर्ष में कंपनी में 550.31 करोड़ के रेवेन्यू दिए थे,उसके बाद वित्त वर्ष 2022 और 2023 में 603.52 करोड़ के जनरेट किए थे और उसके बाद साल 2023 और 24 के वित्त वर्ष में कंपनी ने 612.58 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया है,मतलब कंपनी धीरे-धीरे हार साल ग्रोथ कर रही है,जिस कारण साल 2024 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 250 रुपए और दूसरा टारगेट 290 रुपए तक जा सकता है।
Saraswati Saree Share Price Target 2025
- पहिला टारगेट- 320 रुपये
- दूसरा टारगेट- 350 रुपये
वर्तमान में कंपनी के जो 90% के रेवेन्यू है वह साड़ी सेल करके ही आते हैं लेकिन कंपनी को भविष्य में और अधिक ग्रोथ करना है तो सारी के साथ वूमेन के क्षेत्र में आने वाले दूसरे प्रोडक्ट को भी कंपनी को लॉन्च करना होगा जिस कंपनी के रेवेन्यू में और अधिक बढ़त हासिल हो सकती है,जिस कारण साल 2025 में इसका जो पहला टारगेट है वह आपके 320 रुपए का दूसरा टारगेट 350 रुपए तक जा सकता है।
Saraswati Saree Share Price Target 2026
- पहिला टारगेट- 375 रुपये
- दूसरा टारगेट- 410 रुपये
कंपनी के सालाना तौर पर नेट प्रॉफिट देखे तो साल 2021-22 के वित्त वर्ष में कंपनी में 12.31 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था,उसके बाद साल 2022 और 23 में 22.97 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया था, फिर उसके बाद साल 2023 और 24 के वित्त वर्ष में कंपनी ने 29.53 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, मतलब कंपनी की ग्रोथ अच्छा हो रही है,जिसे 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 375 रुपए तो दूसरा टारगेट 410 रुपए तक जा सकता है।
Saraswati Saree Share Price Target 2030
- पहिला टारगेट- 700 रुपये
- दूसरा टारगेट- 750 रुपये
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में कंपनी के पास 15000 यूनिक कस्टमर है, लेकिन भविष्य की योजना के तहत यही कस्टमर बेस को एक योजना के तहत कंपनी को और अधिक बढ़ाना होगा जिस कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी भविष्य में होने वाली है तो साल 2030 तक इसका जो पहला टारगेट है वह आपको 700 रुपए और दूसरा टारगेट 750 रुपए तक जा सकता है।
Saraswati Saree Share की मज़बूत बाते
कंपनी के पास साड़ी उद्योग क्षेत्र का एक लंबे समय का अनुभव है और एक बड़ी स्ट्रैंथ में कंपनी के जो कस्टमर रहे हैं उसमें भी साल 2023 में के अनुसार 15000 लोग अभी तक है और कंपनी का जो अधिकतर 90% रेवेन्यू है और सारे उद्योग क्षेत्र से ही आता है कंपनी का फोकस अधिकतर साड़ी उद्योग क्षेत्र से हैं और उसमें कंपनी सफल भी हुई है।
Saraswati Saree Share की कमजोरी
कंपनी के कमजोरी के बात करें तो कपड़ा उद्योग क्षेत्र में अधिकतर कंपटीशन होने के कारण लंबे समय के लिए मार्केट में टिका रहना एक चुनौती भरा काम होता है क्योंकि हर समय कस्टमर की जो डिमांड है वह हर साल बदलती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।
ये भी पढ़े…
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर