₹1 से कम कीमत वाले शेयर nse: भारतीय शेयर मार्केट में बहुत सारे ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले साबित हो गए हैं,जो पेनी स्टॉक होते हैं उसमें से कोई ऐसे स्टॉक होते हैं जो निवेशकों को मल्टीबैगर बना देते हैं तो आज हम साल 2024 से ₹1 से कम कीमत वाले शेयर के बारे में जानकारी लेने वाले हैं।
₹1 से कम कीमत वाले शेयर list
Sun Retail Ltd
सन रिटेल लिमिटेड यह कंपनी ट्रेडिंग सेक्टर की कंपनी है जिसका कल मार्केट कैप 12. 88 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 6.56 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की है,कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1.14 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 0.46 रुपए का दर्ज है, तो वर्तमान में यह स्टॉक 0.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Excel Realty N Infra LTD
एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड अब ट्रेंडिंग सेक्टर की एक कंपनी है, जिस कंपनी के ऊपर वर्तमान में 10 लाख का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 19.12% की तो कंपनी कुल मार्केट कैप 111.44 करोड़ का है,तो कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 0.90 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 0.34 रुपए का दर्ज तो वर्तमान में यह स्टॉक 0.79 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
Yamini investments Ltd
फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सेक्टर कंपनी यामिनी इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी जो वर्तमान में ₹1 पर ट्रेड कर रही है, इसका 52 हाई लेवल 1.54 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 0.60 रुपए का है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 54.68 करोड़ का,तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 1.78% की है,तो पिछले एक साल में स्टॉक में 60% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Setubandhan Infra LTD
इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की सेतु बंधन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड यह कंपनी के ऊपर वर्तमान में 71.24 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 27.42% की दर्ज है, तो वर्तमान में यह स्टॉक 0.97 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 0.97 रुपए का,तो 52 लो लेवल 0.56 रुपए का है।
Johnson Pharmacare Ltd
ट्रैडिंग सेक्टर की जॉनसन फार्मा केयर लिमिटेड कंपनी का कुल मार्केट कैप 50.05 करोड़ का है, तो वर्तमान में यह स्टॉक 0.91 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 1.38 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 0.45 रुपए का है,कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1.91 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है, तो पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 80% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
₹1 से कम कीमत वाले शेयर 2024
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना की साल 2024 के जानकारी लेकिन जानकारी में यह भी निकाल कर आया है कि 1000 पेनी स्टॉक को में से केवल एक से या दो ही पेनी स्टॉक होते हैं जो निवेशकों को मल्टी रिटर्न बनाते हैं ,कोई ऐसे स्टॉक हैं जो निवेशकों के पैसे भी डूबते हैं, तो अगर ₹1 से कम कीमत वाले स्टॉक अब निवेश करते हैं तो उसके लिए किसी सलाहकार की सलाह लेना अति आवश्यक है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।