Sharika Enterprises: 25 रुपए के नीचे स्टॉक को हिमाचल राज्य से मिला करोड़ों का ऑर्डर

इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करने वाली पर अधिकतर पावर सेक्टर पर फोकस करने वाली Sharika Enterprises (सारिका इंटरप्राइजेस) कंपनी को हिमाचल राज्य से करोड़ों का आर्डर प्राप्त हुआ है तो यह आर्डर मिला है।

स्टॉक मार्केट पर यह बीएसई पर लिस्ट है और इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 32.48 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 5.47 रुपए का है और वर्तमान में यह स्टॉक ₹25 के नीचे ट्रेड कर रहा है और पिछले 1 साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 258 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Sharika Enterprises कंपनी का परिचय

कंपनी की शुरुआत सारिका एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत 6 मई 1998 में दिल्ली में हुई है, यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो इंजीनियरिंग के क्षेत्र में यह कंपनी कंसलटिंग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट,EPC कॉन्ट्रैक्ट, पावर जनरेशन ट्रांसमिशन के साथ कंपनी पावर सेक्टर में इंडियन पावर इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर करने का भी एक कंपनी काम करती है कंपनी वर्तमान में ISO 9001: 2015 से प्रमाणित भी है।

ऑर्डर की विस्तार से जानकारी

Sharika Enterprises कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को हिमाचल राज्य से हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के तहत 7.53 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को 18 महीने में पूरा भी करना है और इस आर्डर में कंपनी को 22KV गैस इंस्टॉलमेंट और स्विच गियर और पावर ट्रांसफार्मर शामिल है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 55.16%

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग में हिस्सेदारी 55.16 परसेंट की है जो काफी अच्छी है पर कंपनी का मार्केट कैप 96.26 करोड़ का है जो ये दर्शाता है कि एक पैनी स्टॉक है,पर इस Sharika Enterprises कंपनी ने पिछले 3 महीने में 60% की रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 98% की रिटर्न तो पिछले 1 साल में 258 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

ये भी पढ़ेकर्ज मुक्त कंपनी का 10 रुपए का डिविडेंड,इस 2024 साल का यह दूसरा डिविडेंड

NHPC SHARE PRICE TARGET 2024,2025,2026,2030

400 के नीचे स्टॉक ने जारी किया 118 करोड़ बायबैक, स्टॉक पर रखे नजर,स्टॉक बायबैक 400 रुपए का

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group