Shelter Pharma news: फार्मास्यूटिकल कंपनी शेल्टर फार्मा कंपनी को अमेरिका से 6700 अमेरिका डॉलर का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह स्टॉक मार्केट में ₹50 के नीचे भी ट्रेड कर रहा है और एक पैनी स्टॉक है जिसका मार्केट कैप केवल 56.76 करोड़ का है।
Shelter Pharma Ltd
शेल्टर फार्मा लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 12 अक्टूबर 2007 को हुई है कोई यह कंपनी गुजरात से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी हर्बल प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है तो उसमें कंपनी ह्यूमन हेल्थ केयर पर lemonade barley water,sherolax,stonyl tablet जैसे प्रोडक्ट शामिल है।
ऑर्डर की जानकारी
Shelter Pharma कंपनी दी जानकारी के अनुसार कंपनी को दुबई में स्थित फर्स्ट वेट वेटरिनरी मेडिसिन की तरफ से 6700 अमेरिकी डॉलर का आर्डर प्राप्त हुआ या ऑस्ट्रेलिया ऑर्डर फीड सप्लीमेंट और हर्बल मेडिसिन प्रोडक्ट का यह आर्डर है और यह आर्डर कंपनी को 2 महीने में पूरा भी करना है।
एक साल में स्टॉक में 20% के रिटर्न
कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 54.97% की है, तो Shelter Pharma कंपनी का कुल मार्केट कैप 56.76 करोड़ का है, कंपनी के ऊपर 1.78 करोड़ का कर्ज है, तो पिछले एक साल में स्टॉक में 20% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 80.19 रुपए का तो 52 लो लेवल 38.50 रुपए का दर्ज है।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।