टेक्सटाइल सेक्टर में काम करने वाले Shri Dinesh Mills share ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 30 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और अब स्टॉक में तूफानी तेजी भी दर्ज हो रही है, पिछले साल 2023 में इस स्टॉक ने 10 रुपए का डिविडेंड दिया था।
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 564.95 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 461 रुपए का है, पिछले 1 साल में इस स्टॉक में निवेशकों को 10% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के बारे में,
श्री दिनेश मिल लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1 जुलाई 1935 में बड़ौदा में महारानी woollen Mills नाम से हुई थी,यह कंपनी मुख्य रूप से टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में जनरल कंज्यूमर्स, मेंसवेयर,इंडस्ट्रियल कंजूमर का प्रोडक्ट बनाने का काम करती है,साथ में कंपनी के कस्टमर्स यूएसए,यूरोप,कनाडा तक फैले है।
स्टॉक में तेजी
वर्तमान में स्टॉक में काफी तेजी है, इतने बड़े डिविडेंड के बाद मार्केट में एक बड़ी सकारात्मक न्यूज़ है, जिस कारण निवेशक इस स्टॉक को एक भविष्य में अधिक मजबूत वित्तीय स्थिति का विश्वास को दर्शाने वाला यह खबर है,जिस कारण स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक में तेजी दर्ज हो रही है।
डिविडेंड की घोषणा
Shri Dinesh Mills share ने हर स्टॉक पर जो ₹30 का डिविडेंड दिया है, असल में यह डिविडेंड फाइनल और स्पेशल के स्वरूप में दिया गया है और इसकी जो एक्स डेट है वह कंपनी ने 2 अगस्त 2024 की रखी गई है तो साथ में रिकॉर्ड डेट कंपनी में 3 अगस्त 2024 की रखी गई है,20 रुपए का स्पेशल के तौर पर डिविडेंड दिया है और 10 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड है।
कंपनी का मार्केट कैप और कंपनी का कर्ज
कंपनी के वर्तमान का जो डिविडेंड यील्ड है वह 5.5% का है जो काफी अच्छा है और साथ में कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 49.79% की है, वह भी अच्छे और साथ में Shri Dinesh Mills share कंपनी के ऊपर केवल 5.36 करोड़ का ही कर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 316.35 करोड़ का है, मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति वर्तमान में तो काफी अच्छी है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
ये भी पढ़े…
साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर