Solex Energy: सोलर के एक साथ 2 ऑर्डर मिले,पिछले 6 महीने में 150% रिटर्न

रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर सॉल्यूशन पर काम करने वाली Solex Energy शेयर को एक साथ दो सेक्टर से अलग-अलग आर्डर प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत स्टॉक में अब तेजी दर्ज हो सकती है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी और पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 150 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

पहिला ऑर्डर जो APAR इंडस्ट्रीज लिमिटेड

भारत में छोटी कंपनियां भी अपने कंपनी के ऊपर अब सोलर पैनल्स को लगाते हैं, तो ऐसे ही एक छोटी कंपनी APAR इंडस्ट्रीज लिमिटेड के ओर से 1217 किलो वाट का सोलर रूफ माउंट पावर प्लांट का कंपनी को आर्डर मिला है, जिसकी कुल राशि 3,53,16,123 रुपए की है।

दूसरा ऑर्डर जो बिहार से मिला

Solex Energy कंपनी का दूसरा आर्डर बिहार की पटना के एक जिला पंचायत से 5 साल के लिए स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है उसमें रिमोट मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल है, इसकी कुल ऑर्डर राशि 9,84,47,811 रुपए की है।

ये भी पढ़ेसाल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

कंपनी के बारे में

कंपनी की शुरुआत 13 अक्टूबर 2014 को Solex Energy private limited के नाम से हुई है, यह कंपनी गुजरात से रजिस्टर्ड कंपनी है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 1400:2015 से प्रमाणित है,यह कंपनी सोलर सॉल्यूशन पर काम करती है तो उसमें कंपनी सोलर होम लाइट, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर लांटर्न, सोलर पावर प्लांट, सोलर इनवर्टर, सोलर वाटर हीटर जैसे कंपनी के प्रोडक्ट शामिल है।

कंपनी का मार्केट कैप 1298.24 करोड़

भारत सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को सकारात्मक नीति के कारण इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ रहा है, इस कंपनी का मार्केट कैप 1298.24 करोड़ का हुआ है,तो साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.66% की हुई है मतलब कंपनी काफी मजबूत की तरफ जा रही है।

ये भी पढ़ेराधाकिशन दमानी निवेशक कंपनी की बोनस शेयर देने की घोषणा,स्टॉक में तेजी दर्ज

साल भर में स्टॉक 3 गुना बढ़ा है

जनवरी 2024 से अब तक 3 गुना बड़ा हुआ है,जिसकी Solex Energy स्टॉक में पिछले 1 साल में 139 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में भी 150 परसेंट से अधिक रिटर्न इस स्टॉक में निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group