spright agro share bonus: टेक्सटाइल संबंधित प्रोडक्ट पर कामकाज करने वाली स्प्राइट एग्रो शेयर कंपनी ने अपनी निवेशकों को हर 1 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा कर दी गई है, इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 50% की गिरावट भी दर्ज हुई है।
Spright Agro Ltd कंपनी का बिजनेस
कंसल फाइबर्स लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 20 अप्रैल 1994 में हुई है और यह कंपनी पंजाब से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी टेक्सटाइल रिलेटेड प्रोडक्ट में बिजनेस की ट्रेडिंग में एक्टिविटीज में नजर आती है यह कंपनी बिजनेस में नायलॉन,सिल्क,कॉटन, वूल,जूते,जैसे प्रॉडक्ट शामिल है।
1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने के लिए बोर्ड की मंजूरी
spright agro कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी ने शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने के लिए बोर्ड ने मंजूरी मिल गई है ,लेकिन कंपनी ने आगे यह भी बताया कि कंपनी का रिकॉर्ड और एक्स डेट 29 नवंबर 2024 की गई है।
कंपनी के ऊपर केवल 38 लाख का ही कर्ज
कंपनी ने निवेशकों को अब तक डिविडेंड नहीं दिया है, लेकिन बोनस शेयर कंपनी ने मार्च 2024 में 1 स्टॉक पर 1 बोनस शेयर दे चुकी है, spright agro कंपनी का मार्केट कैप 699.69 करोड़ का है और यह कंपनी के ऊपर केवल 38 लाख का ही कर्ज है।
यह भी पढ़े….
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।