Surana Solar nse:सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी सुराना सोलर कंपनी को वर्तमान में 189 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह स्टॉक शेयर बाजार में ₹50 के नीचे ट्रेड कर रहा है और यह कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है और इस स्टॉक में पिछले एक साल में 90% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Surana Solar Ltd
सुराणा ग्रुप हैदराबाद में 1978 में स्थापित किया गया है, वर्तमान में सुराना सोलर यह उसे ग्रुप की एक लीडिंग कंपनी है और यह कंपनी सोलर मैन्युफैक्चरर करने का काम करती है तो उसमें कंपनी सोलर मैन्युफैक्चरिंग,सोलर लाइटिंग और सोलर लैंटर्न्स बनाने का भी कंपनी काम करती है।
सोलर पावर स्टेशन प्रोजेक्ट बनाने का आर्डर
Surana Solar कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 47.44 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 21.25 रुपए का दर्ज है, वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 52 मेगावाट सोलर पावर स्टेशन प्रोजेक्ट बनाने का आर्डर मिला है और इसकी जो कुल राशि है,वह 189 करोड रुपए की बताई जा रही है।
पिछले 1 साल में 87 फ़ीसदी के रिटर्न
भारत में सोलर मैन्युफैक्चर करने वाले कंपनियों में निवेश बढ़ा है,इसका असर इस कंपनी के ऊपर भी हुआ है क्योंकि इस कंपनी ने पिछले 5 साल में 47 फ़ीसदी के रिटर्न पिछले 3 साल में 52 फ़ीसदी के रिटर्न पिछले 1 साल में 87 फ़ीसदी के रिटर्न है तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 40 फ़ीसदी से अधिक रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है
कंपनी के ऊपर वर्तमान में कोई भी कर्ज नहीं है लेकिन सबसे अधिक गौर करने वाली बात है कि जून 2023 में Surana Solar कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 64.9% की थी जो अब जून 2024 में कम होकर 46.68 की हुई है।
यह भी पढ़े….
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।