Suzlon Energy News Jindal Group: सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील,पिछले 1 महिने में 3% गिरावट

suzlon energy latest news hindi: भारत में विंड एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने जिंदल कंपनी के साथ एक विंड पावर को लेकर डील की है जिस कारण अब इस स्टॉक में हलचल नजर आ सकती है, क्योंकि इस स्टॉक ने पिछले एक महीने में 3% की गिरावट दर्ज की है लेकिन पिछले 6 महीने में 80% से रिटर्न भी दिए है।

Suzlon Energy साल 2024 का अपडेट

suzlon energy के लिए साल 2024 काफी अच्छा बीता है क्योंकि इस दौरान इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 180% से अधिक के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी ने कुछ ऐसी उपलब्धियां भी हासिल की है जिस कारण इस स्टॉक में तेजी दर्ज हुई है क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप एक लाख के ऊपर हो चुका है और साथ में कंपनी ने अपने कर्ज को भी कम किया है और तिमाही के प्रदर्शन में भी कंपनी मुनाफा दर्ज कर रही है जिसका निवेशक इस स्टॉक को लेना पसंद कर रहे हैं।

400 mw का विंड पावर का मिला ऑर्डर

कंपनी के मिली हुई जानकारी के अनुसार suzlon energy कंपनी ने जिंदल ग्रुप कंपनी के साथ 400 मेगावाट विंड पावर की डील की है,असल में जिंदल रेनवेबल्स कंपनी जो स्टील का प्रोडक्शन करती है और उसके लिए कंपनी कोयला प्राकृतिक गैस या तेल जैसे ईंधन का इस्तेमाल किया करती थी लेकिन कंपनी ने फैसला किया है, कि कंपनी विंड पावर अपनाने वाली है, जिससे फ्री कार्बन रिड्यूस होगा।

370 विंड टरबाइन सप्लाई करने का आर्डर

suzlon energy कंपनी को इससे पहले 10 सितंबर 2024 को भारत सरकार की पीएसयू स्टॉक में शामिल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी को 370 विंड टरबाइन सप्लाई करने का आर्डर प्राप्त हुआ था, जिसकी कैपेसिटी 1,166 मेगावाट की है।

यह भी पढ़े….

Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ

छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट

वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस

Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न

100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group