Suzlon Energy NTPC Order:भारत में विंड एनर्जी का सुजलॉन एनर्जी को मिला सबसे बड़ा ऑर्डर

सुजलॉन एनर्जी:एनएसई-रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Suzlon Energy कंपनी को लेकर कंपनी ने एक बड़ी खबर सामने जारी की है, कि कंपनी को एनटीपीसी एनर्जी लिमिटेड की ओर से भारत का विंड एनर्जी में सबसे बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर के कारण इस स्टॉक में काफी तेजी तर्ज हो सकती है और साथ में कुछ महीनो से ऐसी कुछ चीज इस कंपनी में हुई है,जिस कारण स्टॉक में लगातार तेजी दर्ज हुई है।

पवन ऊर्जा के लिए 1164 मेगा वाट का आर्डर

भारत की पावर सेक्टर में काम करने वाली एनटीपीसी कंपनी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से सुजलॉन एनर्जी के साथ एक करार किया है, कंपनी पवन ऊर्जा के लिए 1164 मेगा वाट का आर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ है इसमें कंपनी सुजलॉन हाइब्रिड लेटेस्ट S144 के कुल 370 पावर टरबाइन जनरेट करेगा।

विंड एनर्जी में सबसे बड़ा ऑर्डर

Suzlon Energy कंपनी ने बताया कि रिन्यूएबल में कंपनी को मिला हुआ यह विंड एनर्जी में सबसे बड़ा ऑर्डर है,जिस कारण इस स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है,कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 84.29 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 21.70 रुपए का वर्तमान में दर्ज है,साथ में इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 211% की रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 100% से अधिक रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Renom लिमिटेड कंपनी सब्सिडियरी बन चुकी है

कंपनी के मिली और एक जानकारी के Renom लिमिटेड कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी अनुसार बन चुकी है और इसका 51% का स्टेक कंपनी ने ₹400 करोड़ में खरीद भी लिया है और साथ में इस Suzlon Energy कंपनी का मार्केट कैप अब 1,04,808.34 करोड़ का हुआ है और कंपनी के कर्ज में भी कमी आई है और फ्री कैश में 263.13 करोड़ की बढ़ोतरी भी हुई है।

ये भी पढ़े70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी

कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड

अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group