Suzlon Energy Share Price Down: सुजलॉन एनर्जी में गिरावट,BUY, Hold और Sell में एक्सपर्ट की राय?

Suzlon Energy share nse: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में विंड टरबाइन का बिजनेस करने वाली सुजलॉन एनर्जी स्टॉक में पिछले एक महीने में 17% की गिरावट दर्ज हुई है तो आज हम BUY, Hold और Sell को लेकर एक्सपर्ट की अलग-अलग क्या राय है, इसकी जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।

BUY, Hold और Sell में एक्सपर्ट की राय

पिछले 1 साल में इस Suzlon Energy स्टॉक ने 115% के भारी रिटर्न दिए हैं,लेकिन पिछले एक महीने में 17% की गिरावट भी इस स्टॉक में नजर आ रही है और साथ में अब एक्सपर्ट की BUY, Hold और Sell को लेकर बदल गई है।

ICICI Direct 

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में प्रॉफिट के चैलेंज को देखते हैं, जिस तौर पर आइसीआइसीआइ डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म ने सुजलॉन एनर्जी को स्टॉक को लेकर होल्ड करते हुए 75 रुपए के टारगेट दिए हैं।

Motilal Oswal

मार्केट के चढ़ उतार को देखते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस से 72 रुपए के टारगेट दिए हैं।

Zerodha 

जीरोधा के राय से वर्तमान की स्टॉक की स्थिति और आने वाले दूसरे तिमाही के रिजल्ट ग्रोथ के लिए काफी असरदार साबित होने वाले हैं।

ICICI Securities

आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म इससे पहले ही 80 रुपए के टारगेट दिए हैं।

Morgan Stanley

मॉर्गन स्टेनली ब्रोकरेज फर्म इसे फिर से अपग्रेड करते हुए 88 रुपए के टारगेट दिए हैं।

निष्कर्ष-

Suzlon Energy को लेकर मार्केट में कोई भी नेगेटिव न्यूज़ नहीं है ,लेकिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण हर स्टॉक में गिरावट देखी गई है और साथ में निफ्टी और सेंसेक्स में भी भारी गिरावट है,मार्केट हरे निशान में और सुजलॉन स्टॉक दूसरे तिमाही का प्रदर्शन यही आगे का तेजी का रास्ता तय होगा।

यह भी पढ़े….

IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group