एनएसई:सुजलॉन: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की Suzlon Energy Share में पिछले 1 महीने में 25% की गिरावट तो पिछले 3 महीने में 30% से अधिक की गिरावट देखी गई है, तो ब्रोकरेज एक्सपर्ट की गिरावट को लेकर क्या राय है और साथ में क्या कारण है जिसमें सुजलॉन एनर्जी में बड़ी गिरावट देखी गई है,इसकी जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने हाल ही में इस्तीफा दिया
सुजलॉन एनर्जी के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने हाल ही में इस्तीफा दिया है वह कंपनी में 28 वर्ष से जुड़े थे उन्होंने नए काम की तलाश के लिए इस कंपनी से इस्तीफा दिया है, तो यह सबसे बड़ी गिरावट का कारण वर्तमान में नजर आ रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप जीत
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत हुए हैं और ग्रीन एनर्जी सेक्टर को लेकर उनकी सोच काफी नकारात्मक है, जिस कारण रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आने वाली विश्व भर की कंपनियां नेगेटिव में ट्रेड कर रही है, जिसका कारण अभी इस स्टॉक पर भी इसका असर पड़ा है।
आदित्य अग्रवाल एक्सपर्ट की सलाह
बिजनेस टुडे के को फाउंडर मिस्टर आदित्य अग्रवाल ने Suzlon Energy Share को लेकर काफी बुलिश हैं वह का कहना है कि मैं अब ₹100 के टारगेट नहीं देखा नहीं देखता हूं, लेकिन स्टॉक अगर ₹50 तक सेटल डाउन होता है तो उसके लिए 80 रुपए से 85 रुपए के टारगेट हो सकते हैं।
एक्सपर्ट कुशल गांधी की सलाह
स्टॉक बॉक्स के टेक्निकल एनालिस्ट कुशल गांधी का कहना है कि Suzlon Energy Share स्टॉक में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और एक प्राइस पर वह टिक नहीं रहा है अगर वह लोअर में कहीं पर स्थिर हो जाता है तो वहां से निवेशक खरीदारी कर सकते है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला नया ऑर्डर, दूसरे तिमाही में कमाल का प्रदर्शन !
Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !
टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।