Suzlon Energy Share Price Target update today: मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

Suzlon Energy share price today: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी को मॉर्गन स्टेनली जो एक ब्रोकरेज फर्म है, उसने अपने टारगेट को अपडेट किया है और साथ में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज जो पिछले टारगेट दिए हैं उसमें से 8% की अधिक के टारगेट है।

वर्तमान में यह स्टॉक 70 रुपए 75 रुपए से के आसपास से ट्रेड कर रहे हैं और इसका जो 52 वीक हाई लेवल है वह 86.04 रुपए का तो 52लो लेवल ₹30 रुपए का दर्ज है।

पिछले एक महीने में 13% की गिरावट

Suzlon Energy का वर्तमान का प्रदर्शन देखे तो पिछले एक महीने में 13% की गिरावट दर्ज की है,इस दौरान कंपनी में 66 रुपए का लो लेवल को भी छुआ है, इस दौरान आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज इससे टारगेट को बढ़ाते हुए ₹80 के टारगेट तय किए है, लेकिन अब मॉर्गन स्टेनली ने अपने टारगेट को अपग्रेड करते हुए 88 रुपए के टारगेट दिए हैं।

गेम चेंजर 1186 मेगावाट का आर्डर

Suzlon Energy कंपनी से सबसे बड़ी खबर 2024 और 25 के वित्त वर्ष में यह मिली है कि कंपनी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के तहत गेम चेंजर 1186 मेगावाट का आर्डर मिला है जिसके तहत साल वित्त वर्ष 26 और 27 में यह गुजरात के राज्य में 30 लाख घरों पर पावर जेनरेट का काम करेगी।

इस कारण स्टॉक में तेजी

भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के जो स्टॉक है वह पॉजिटिव में ही ट्रेड कर रहे हैं और आने वाले समय में सुजलॉन एनर्जी के दूसरे तिमाही के रिजल्ट किस प्रकार के होते हैं इसके ऊपर भी इस Suzlon Energy स्टॉक की तेजी तय होगी।

यह भी पढ़े….

IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group