Suzlon Energy share price: सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

Suzlon Energy Share price update: भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी सुजलॉन एनर्जी में पिछले 1 महीने से 10% की गिरावट दर्ज हुई पर अब ICICI सिक्योरिटीज ने इसे खरीदारी करते हुए नए टारगेट पेश किए हैं।

1 महीने में कंपनी ने 10%

पिछले तीन साल में इस Suzlon Energy स्टॉक में 123 परसेंट के रिटर्न पिछले 1 साल में 130 परसेंट के रिटर्न पर पिछले 1 महीने में कंपनी ने 10% की गिरावट दर्ज की है, बड़ी मात्रा में निफ्टी गिरावट के चलते इस स्टॉक में भी बिकवाली दर्ज हुई है।

ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट

Suzlon Energy कंपनी के पास पिछले 1 महीने में 10% की गिरावट के बावजूद भी आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म से खरीदारी करते हुए ₹80 के टारगेट तय किए गए हैं और साथ में 73.96 का लेवल अहम होगा ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी में अगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक में मार्केट में सेंटीमेंट अच्छे नजर आते हैं तो यह टारगेट जल्द ही तय होगा।

  • Current Price: 73.00 रुपये
  • Previous Close: 75.00 रुपये
  • Day Range: 71.10 रुपये – 73.35 रुपये
  • 52 Week Range: 20.80 रुपये – ₹86.04 रुपये

स्टॉक में 70.93 रुपए का निचला स्तर

सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई लेवल 86.04 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 30.11 रुपए का दर्ज है पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 70.93 रुपए का निचला स्तर भी देखा गया है।

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group