Suzlon Energy share price update: ग्रीन एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी में पिछले 1 महीने से लगातार गिरावट देखी गई थी इस दौरान 25% से अधिक की गिरावट थी पर अब 14 नवंबर 2024 में इस स्टॉक में भारी खरीदारी के कारण इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है।
5 करोड़ के आसपास वॉल्यूम
Suzlon Energy share जो 14 नवंबर 2024 में 54.03 रुपए पर ओपन हुआ था वहां से कंपनी ने 56.73 पर अब अपर सर्किट लग चुका है इस दौरान इस स्टॉक में आज के दिन में 5 करोड़ के आसपास वॉल्यूम नजर आए हैं।
1 महीने से 25% से अधिक की गिरावट
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में पिछले 1 महीने से 25% से अधिक की गिरावट देखी गई थी इस में कंपनी की और से सीईओ ईश्वर चंद्र मंगल ने इस्तीफा दिया था इस खबर के कारण भी इस स्टॉक में एक बड़ी गिरावट देखी गई थी।
BUY करने की ही सलाह
भारी गिरावट में भी कई सारे एक्सपर्ट है उन्होंने Suzlon Energy share के लिए BUY करने की ही सलाह दी थी अगर हम बिजनेस टुडे के फाउंडर मिस्टर आदित्य अग्रवाल ने यह स्टॉक अगर ₹50 तक सेटल होता है तो आगे जाकर 80 से ₹85 के टारगेट इसको निकलकर आ सकते थे।
84 रुपए से 54 रुपए का सफर
सुजलॉन एनर्जी स्टॉक ने पिछले 2 महीने के समय में 84 रुपए से 54 रुपए का सफर तय किया है, लंबे समय के लिए जुड़े हुए इस स्टॉक में निवेशक परेशान थे कि स्टॉक कहां तक गिर सकता है लेकिन अब स्टॉक में अपर सर्किट लगने के कारण निवेशकों खुश है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला नया ऑर्डर, दूसरे तिमाही में कमाल का प्रदर्शन !
Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !
टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।