सुजलॉन एनर्जी एनएसई: कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करती है कंपनी को वार्निंग लेटर सेबी के नियमों के पालन न करने के चलते नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा वार्निंग लेटर मिले हैं, लेटर में यह बताया गया है कि Suzlon Energy कंपनी ने लिस्टिंग और जरूरी डिस्क्लोजर नियमों का पालन नहीं किया है और ऐसा दूसरी बार हुआ है।
कंपनी के मिले वार्निंग लेटर की अगर हम डिटेल से जानकारी लेते हैं तो जून में अनलिस्ट कॉल द्वारा कंपनी ने यह जानकारी समय पर नहीं दी थी कि उसे समय कंपनी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डिसेडलियर के संस्थापक इस्तीफा को लेकर कंपनी ने जानकारी नहीं दी है, एनएसई और बीएसआई का कहना है कि कंपनी अच्छे कदम उठाकर वहां पर बेहतर काम करके यह जानकारी कंपनी को अच्छी तरह से पालन करना चाहिए था।
Suzlon Energy कंपनी को वार्निंग लेटर 30 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 के बीच अलग-अलग एक्सचेंज द्वारा प्राप्त हुआ है कंपनी का वर्तमान में 52 वीक हाई लेवल 86.04 रुपए का तो 52 लो लेवल 26.30 रुपए का है इस स्टॉक में खबर मिलने के बाद अब इसमें थोड़ी बहुत गिरावट देखी जा सकती है।
साल 2024 के सुजलॉन एनर्जी स्टॉक में अपडेट की बात करें तो इस साल कंपनी ने अपने मार्केट कैप को एक लाख के ऊपर किया है और साथ में कंपनी के ऊपर जो 2000 करोड़ के आसपास कर्ज था उसे कम करके अब 636.18 करोड़ का किया है और इस दौरान पिछले 1 साल में 200% के रिटर्न और साल 2024 के वित्त वर्ष में तीन तिमाही में Suzlon Energy कंपनी ने मुनाफा भी पेश किया है।
यह भी पढ़े….
ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट
Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल
4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर
आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।