Suzlon Renom Acquisition: अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी

Suzlon Energy NSE:सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने इस हफ्ते में दो नई अपडेट दी है पहले अपडेट कंपनी में 4 सितंबर 2024 को ओईबीपीपीएल के साथ एक डील की जानकारी दी थी और अब 6 सितंबर 2024 को मार्केट बंद होने के बाद Renom कंपनी के अधिग्रहण को लेकर स्पष्ट जानकारी दी है और इस स्टॉक ने पिछले कुछ हफ्तों से गिरावट दर्ज भी की है।

1 महीने पहले अधिग्रहण की घोषणा

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी के अपने निदेशक बोर्ड मीटिंग जो 6 अगस्त 2024 को हुई थी वहां पर कंपनी ने रेनोम एनर्जी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अधिग्रहण को लेकर जानकारी दी थी कि कंपनी 400 करोड रुपए में 51% एक अधिग्रहण करने वाली है,ये प्रक्रिया आने वाले कुछ महीने में पूरा किया जाएगा।

मार्केट बंद के समय में लाल निशान

शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद यह Suzlon Energy स्टॉक 74.95 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इस कंपनी का वर्तमान में 52 वीक हाई लेवल 84.29 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 21.70 रुपए का दर्ज है,अधिग्रहण की स्पष्टता के कारण सोमवार को इस स्टॉक में तेजी की संभावना है, क्योंकि यह एक सकारात्मक न्यूज़ है।

RENOM कंपनी अब सब्सिडियरिज में शामिल

सुजलॉन एनर्जी शेयर मार्केट को शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद यह जानकारी दी है कि कंपनी में Renom कंपनी की 51% की जो हिस्सेदारी है, वह पूरी कर लिए है और अब यह कंपनी की सब्सिडियरिज कंपनी बन गई है अगर हम Renom वर्तमान कंपनी 148 मेगावाट सोलर एनर्जी में मैनेज करती है तो उसमें कंपनी मेंटेनेंस के साथ प्लांट एनर्जी पर भी काम करती है।

ब्रोकरेज फर्म ने अब ₹80 का टारगेट

Suzlon Energy का मार्केट कैप 1,02,010.35 करोड रुपए का बन गया है और स्टॉक में पिछले 3 साल में 138 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 216 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में भी 90% से अधिक रिटर्न इस स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में अब ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अब ₹80 का टारगेट इस कंपनी को दिया है।

ये भी पढ़े70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी

कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group