TCS Share NSE: टाटा की आईटी कंपनी का चौथा डिविडेंड जारी, दुसरी तिमाही में नेट इनकम 10% की नेट प्रॉफिट में 18% की ग्रोथ

TCS SHARE NEWS NSE: टाटा समूह की आईटी सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसलटिंग सर्विस जिसे TCS जाना जाता है, इस कंपनी ने दूसरे तिमाही में नेट इनकम में 10% की ग्रोथ,तो नेट प्रॉफिट में 18% की ग्रोथ हासिल की और साथ में साल 2024 के चौथे डिविडेंड की भी कंपनी ने घोषणा कर दी गई है।

tcs share q2 results

जुलाई अगस्त और सितंबर के दूसरे तिमाही में tcs share कंपनी ने कल नेट सेल्स में 53,990 करोड़ के नेट सेल्स दर्ज के हैं और वहां पर कंपनी ने 12,994 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है, अगर समान वर्ष में सितंबर 2024 में देखे,तो वहां पर कंपनी ने नेट सेल्स 50,165 करोड़ के थे और वहां पर कंपनी ने नेट प्रॉफिट 10,929 करोड़ का था, मतलब कंपनी ने कल नेट सेल्स में 10% की ग्रोथ, तो नेट प्रॉफिट में कंपनी ने 18% की वर्तमान में ग्रोथ हासिल की है।

tcs dividend 2024 record date latest news

साल 2023 के पूरे वर्ष में कंपनी ने निवेशकों को पांच बार डिविडेंड दिया था और इस साल 2024 में कंपनी चौथे डिविडेंड देने जा रही है उसकी जो अमाउंट है वह कंपनी ने ₹10 की रखी गई है और इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 18 अक्टूबर 2024 की रखी गई है, साल 2023 में पांचवा डिविडेंड कंपनी ने 29 दिसंबर 2023 को दिया था मतलब इस बार भी दिसंबर महीने में आखिरी 5 वा डिविडेंड आने की संभावना भी है।

साल 2024 के लिए कंपनी की ओर से अपडेट

साल 2024 के लिए कंपनी की ओर से अपडेट की बात करें तो मार्च 2024 के सालाना तौर पर tcs share कंपनी के जो नेट सेल्स थे वह 2,02,359 करोड़ पर पहुंच गए हैं और साथ में इस साल में कंपनी ने अपने प्रमोटर हिस्सेदारी में कमी की है,क्योंकि जून 2023 में कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 72.3% की थी जो अब कम होकर जून 2024 के अनुसार 71.77% की हुई है और इस दौरान पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 16% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

यह भी पढ़े….

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group