फिल्म प्रोडक्शन सेक्टर में काम करने वाली कंपनी Tips Music Share ने अपने साल 2024 का तीसरे डिविडेंड की घोषणा की गई है और साथ में जुलाई से सितंबर के तिमाही के मुनाफे में कंपनी में 21% की ग्रोथ हासिल की है।
tips music q2 results
जुलाई से लेकर सितंबर 2024 के 3 महीने के कंपनी ने जब रिजल्ट पेश किया तो वहां पर कंपनी ने 80.61 करोड़ का नेट सेल्स दर्ज किया है और उसके साथ कंपनी ने 48.16 करोड़ का मुनाफा भी पेश किया है अगर हम सामान वर्ष में पीछे सितंबर 2023 के रिजल्ट देखें तो वहां पर कंपनी ने 60.87 करोड़ के नेट सेल्स पर 39.65 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था मतलब Tips Music Share कंपनी ने मुनाफे में 21% की ग्रोथ हासिल की है।
tips industries dividend 2024 record date
कंपनी का साल 2024 का यह तीसरा डिविडेंड है, इससे पहले फरवरी 2024 के महीने में 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था,उसके बाद अगस्त महीने में कंपनी ने 2 रूपये का interim तौर पर डिविडेंड दिया था और अब Tips Music Share कंपनी ने 2 रूपये का interim तौर पर ही डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स और रिकॉर्ड डेट 24 अक्टूबर 2024 के रखी गई है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 875.15 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 320.05 रुपए का दर्ज है, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी का डिविडेंड 0.78% का तो प्रमोटर हिस्सेदारी 64.15% की है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹9,574.59 करोड़ का मतलब कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है।
यह भी पढ़े….
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।