Transformers & Rectifiers Share news: पावर ग्रिड कंपनी से ट्रांसफार्मर बनाने वाली कंपनी को मिला 565 करोड़ का ऑर्डर

electric equipment सेक्टर की ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरर और उसका सेलिंग करने वाली Transformers & Rectifiers कंपनी को पावर ग्रिड कंपनी की तरफ से 565 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है साथ में यह स्टॉक में पिछले 1 साल में 308% के जबरदस्त रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

Transformers & Rectifiers (India) Ltd.

Transformers & Rectifiers (India) Ltd कंपनी की शुरुआत 1994 में हुई है और यह कंपनी ट्रांसफार्मर का मैन्युफैक्चर और सेलिंग करने का काम करती है,अगर हम ट्रांसफार्मर के प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी पावर ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर, फर्नेस ट्रांसफर और स्पेशलिस्ट ट्रांसफार्मर भी बनाने का काम करती है कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट गुजरात अहमदाबाद में स्थित है।

13 सितंबर 2024 को 114 करोड़ का ऑर्डर

13 सितंबर 2024 को कंपनी को 114 करोड़ का ऑर्डर RRVPNL तरफ से पावर ट्रांसफार्मर का आर्डर प्राप्त हुआ था जो Transformers & Rectifiers कंपनी को वित्त वर्ष 2026 तक पूरा भी करना है।

पावर ग्रिड कंपनी से 565 करोड़ का ऑर्डर

Transformers & Rectifiers कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 565 करोड़ का आर्डर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया के तहत प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को 25 और 26 के वित्त वर्ष तक पूरा भी करना है यह आर्डर 500 MVA और 420kV,765kv क्लास का है।

पिछले 1 साल में 308% के अच्छे रिटर्न

साल 2024 तक अब तक की महत्वपूर्ण बात यह है कि कंपनी में अपनी प्रमोटर में हिस्सेदारी को कम किया है जून 2023 में कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 74.91% की थी जो जून 2024 में 66.16% की हुई और साथ में इस दौरान इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 308% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और कंपनी का तिमाही प्रदर्शन अभी काफी अच्छा रहा है।

यह भी पढ़े….

ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट

Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल

4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर

आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group