Va Tech wabag यह कंपनी एनवायरमेंटल सर्विस देने वाली कंपनी है, जिसको वर्तमान में 1000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ इससे पहले सऊदी से 2700 करोड़ का आर्डर सितंबर महीने में प्राप्त हुआ था इस स्टॉक में रेखा झुनझुनवाला का भी बड़ा निवेश है अच्छी वित्तीय स्थिति के कारण यह स्टॉक में लगातार तेजी बरकरार है।
VA Tech Wabag Ltd कंपनी की जानकारी
Va Tech wabag कंपनी की शुरुआत 17 फरवरी 1995 में चेन्नई में हुई है और यह कंपनी वाटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्रीज में काम करने वाली एक मल्टी नेशनल कंपनी है, जिसके तहत कंपनी भारत सहित यूरोप यूएई अफ्रीका स्वीटजरलैंड चीन ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में अपना काम कार्य करती है कंपनी अधिकतर वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन पर अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।
झुनझुनवाला का 8.04% की बड़ी हिस्सेदारी
कंपनी में भारत के सबसे बड़े सफल निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला इन इस Va Tech wabag कंपनियों में 8.04% की बड़ी हिस्सेदारी है जिसकी वर्तमान में वैल्यू 678 करोड़ की हो रही है और पिछले इस स्टॉक ने एक साल में 275% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
ऑर्डर की जानकारी
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 6 सितंबर 2024 को 2700 करोड़ का आर्डर सऊदी वॉटर अथॉरिटी के तहत पाया गया था और यह आर्डर कंपनी को 30 महीने में पूरा भी करना है सऊदी में वाटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशन के लिए यह कामकाज प्राप्त हुआ था और आप वर्तमान में कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार Va Tech wabag कंपनी को 1000 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह आर्डर 100 एमएलडी वाटर डिसेलिनेशन प्लांट के लिए यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
यह भी पढ़े….
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।