Vascon Engineers यह कंपनी इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन का काम करती है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 1428.08 करोड़ का है, तो यह कंपनी का स्टॉक ₹70 के नीचे ट्रेड कर रहा है और अब मुंबई के मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत 57 करोड़ का हिस कंपनी को आर्डर प्राप्त किया है।
3 निवेषेक का बड़ा निवेश
भारतीय शेयर बाजार के सफल निवेशक में शामिल अजय उपाध्याय का इस Vascon Engineers कंपनी में 19.14 करोड़ का वर्तमान में होल्डिंग वैल्यू निवेश है, उसके बाद वल्लभ भंसाली का 14.55 करोड़ का होल्डिंग वैल्यू वर्तमान में साथ में नेमीश शाह जिनका 56.0 करोड़ का होल्डिंग वैल्यू वर्तमान में दर्ज है।
कमर्शियल बिल्डिंग का यह 57 करोड़ का आर्डर
Vascon Engineers कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 93.15 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 53.65 रुपए का वर्तमान में दर्ज है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को मुंबई से मुंबई मेट्रो रेल कारपोरेशन के तहत कलबादेवी के क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन और कमर्शियल बिल्डिंग का यह 57 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।
कंपनी का जो प्रॉफिट ग्रोथ 54.19%
कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 31.27% की वर्तमान में दर्ज है,लेकिन जून 2023 में यही हिस्सेदारी 32.2% की थी, पिछले तीन साल में इस कंपनी का जो प्रॉफिट ग्रोथ 54.19% का है जो काफी अच्छा है,तो कंपनी के ऊपर 152.34 करोड़ का कर्ज़ है,तो कंपनी का डिविडेंड यिल्ड 0.41% का दर्ज है, तो पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 10% की गिरावट भी दर्ज हुई है।
यह भी पढ़े….
कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर
3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज
सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील
कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।