Vedanta share dividend news:अनिल अग्रवाल की वेदांता लिमिटेड कंपनी है जो मेटल और खनन क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है, इस कंपनी ने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए साल 2024 के चौथे डिविडेंड देने के ऊपर 8 अक्टूबर 2024 को बोर्ड मीटिंग में फैसला लेने वाली है साल 2023 में भी कंपनी ने पूरे साल में 4 बार डिविडेंड दे चुकी है।
साल 2024 के चौथे डिविडेंड के लिए अपडेट
साल 2024 में Vedanta share कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दे चुकी है और यह चौथा डिविडेंड होगा,पहला डिविडेंड कंपनी ने मई 2024 में ₹11 का डिविडेंड दिया था, ऊसके बाद अगस्त 2024 में ₹4 का और फिर सितंबर 2024 में कंपनी में ₹20 का डिविडेंड दिया था और अब यह चौथा डिविडेंड जिसका ऐलान कंपनी 8 अक्टूबर 2024 के होने वाले मीटिंग में फैसला लेने वाली है, बताया जा रहा है कि डिविडेंड की जो रिकॉर्ड डेट है वह 16 अक्टूबर 2024 की रखी जा सकती है।
साल 2023 में 4 बार डिविडेंड
साल 2023 में कंपनी चार बार डिविडेंड दे चुकी है, इसका पहला डिविडेंड कंपनी ने जनवरी 2023 में ₹12.50 का डिविडेंड दिया था,उसके बाद मार्च 2023 में ₹20 का डिविडेंड फिर मई 2023 में कंपनी ने 18.50 रुपए का डिविडेंड दिया था और आखिरी दिसंबर 2023 में ₹11 का डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था।
Vedanta share की साल 2024 की अपडेट
साल 2024 के Vedanta share कंपनी के अब तक के अपडेट की बात करें तो इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 109% की रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 60% से अधिक रिटर्न और कंपनी के प्रमोटर्स को लेकर भी खबर सामने आई है कि कंपनी थी जून 2023 में 68.11% की हिस्सेदारी थी जो अब जून 2024 में कम होकर 59.32% की हुई है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।