स्टील और आयरन प्रोडक्ट में काम करने वाली Vraj iron share कंपनी के साथ एनएमडीसी जो माइनिंग सेक्टर की कंपनी है उसके साथ 3 साल का एग्रीमेंट किया है, जिसके तहत भविष्य में कंपनी को एनएमडीसी से आर्डर प्राप्त होने वाले हैं,जिस कारण स्टॉक में आने वाले समय में अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है।
Vraj Iron & Steel Ltd कंपनी के बारे में
phil ispat private limited नाम से इस कंपनी की शुरुआत 16 जून 2004 को मध्य प्रदेश के छत्तीसगढ़ में शुरुआत हुई थी वर्तमान में कंपनी के दो मैन्युफैक्चरर प्लांट रायपुर और बिलासपुर में स्थित है तो यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी sponge iron, एमएस बिलेटस, टीएमटी बार का निर्माण का काम करती है।
3 साल का एग्रीमेंट
Vraj iron share कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार एनएमडीसी जो मीनिंग और मिनरल सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 63700 13.37 करोड़ का है कंपनी के साथ आयरन खरीदने के लिए 3 साल का एग्रीमेंट कंपनी ने किया है जिसके तहत 3 साल में प्रोडक्शन में वृद्धि होने के लिए ये ऑर्डर महत्त्वपूर्ण साबित होने वाला है।
कंपनी के ऊपर 61.70 करोड़ का कर्ज
Vraj iron share कंपनी के वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो कंपनी का मार्केट कैप 809.06 करोड़ का है तो कंपनी के ऊपर 61.70 करोड़ का कर्ज और साथ में कंपनी के पास 40.15 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है।
यह भी पढ़े….
बियरिंग बनाने वाले कंपनी ने जारी किया 125% का डिविडेंड
रियल एस्टेट कंपनी का 1 स्टॉक पर 3 बोनस शेयर देने की घोषणा,पिछले 6 महिने में 50% रिटर्न
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।