Waaree Energies nse: अभी-अभी लिस्टिंग के बाद सोलर कंपनी को मिला 1233.47 करोड़ का ऑर्डर,1 महीने में 10% रिटर्न !

Waaree Energies share price: सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी वारी एनर्जी कंपनी को वर्तमान में 1233 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है मार्केट में लिस्ट होने के बाद कंपनी को मिला यह सबसे बड़ा ऑर्डर है,पिछले एक महीने में इस स्टॉक ने 10% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Waaree Energies Ltd

अनमोल फ्लड कनेक्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की नाम से शुरुआत 18 दिसंबर 1990 में महाराष्ट्र मुंबई में हुई है और यह कंपनी सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का बिजनेस वर्तमान में कार्य रही है,उसमें कंपनी पीवी मॉड्यूल्स,मल्टी क्रिस्टल लाइन मॉड्यूल्स,मोनो क्रिस्टल लाइन मॉड्यूल्स शामिल है।

Waaree Energies Q2

कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में मुनाफे में 17% की ग्रोथ हासिल की है, सितंबर 2024 तक के दूसरे तिमाही के रिजल्ट पेश किए है,तो वहां पर Waaree Energies कंपनी ने 3169.07 करोड़ के नेट सेल्स पर 357.47 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है।

कंपनी को मिला 1233.47 करोड़ का ऑर्डर

Waaree Energies कंपनी में जानकारी दी है कि कंपनी मार्केट में लिस्ट होने के बाद यह सबसे बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर को 2012.47 MWp कैपेसिटी का सोलर पीवी प्रोजेक्ट है,जिसकी कुल राशि 1233.47 करोड़ की है और साथ में इसका ग्राउंड माउंट सोलर का कंस्ट्रक्शन का वर्क भी इसमें शामिल है।

यह भी पढ़े….

जेएम फाइनेंशियल ने Suzlon सहित 5 अन्य स्टॉक को खरीदारी की सलाह,BUY की रेटिंग,50% रिटर्न टारगेट !

Kotyark industries कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,पिछले 3 साल में 128% के रिटर्न !

3 रुपए से अब 53 रुपए का डिविडेंड,स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी !

सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group