Waaree Energies nse: सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने वाली ग्रीन एनर्जी सेक्टर की वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी जो स्टॉक मार्केट में अभी लिस्ट हुई है और इसमें काफी अच्छी तेजी भी दर्ज हुई है लेकिन आगे जाकर निवेशकों के लिए एक्सपर्ट के राय से BUY,SELLऔर Hold लेकर क्या राय है, इसकी जानकारी लेना भी आवश्यक है।
NSE पर 2500 रुपए पर लिस्टिंग
28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होने के बाद यह Waaree Energies स्टॉक का जो इश्यू प्राइस रेंज था, वह शुरू में 1427 रुपए से लेकर 1503 रुपए का था, लेकिन nse पर 2500 रुपए पर लिस्टिंग हुआ और बीएसई पर 2550 रुपए पर लिस्ट हुआ है और अब इस दौरान इस स्टॉक ने 2624.40 रुपए का हाई लेवल भी बनाया है।
Axis Capital
एक्सिस कैपिटल ब्रोकरेज फर्म का कहना है रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भविष्य में काफी अच्छी ग्रोथ है जिस कारण इसका फायदा हो सकता है,और कंपनी फंडामेंटल भी अच्छी है।
Jefferies India
Jefferies India का कहना है कि कंपनी के पास वर्तमान में ऑर्डर बुक काफी अच्छी है और कंपनी के पास फ्यूचर को लेकर प्लान भी एक्सपेंशन है, जिस कारण फ्यूचर में ग्रोथ काफी अच्छी हो सकती है।
SBI Capital
भारत में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को लेकर काफी अच्छा विस्तार हो रहा है और सोलर सॉल्यूशन करने वाली कंपनी की लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ भी हो सकती है ऐसा कहना एसबीआई कैपिटल मार्केट का कहना है।
एक्सपर्ट की राय से BUY,SELL और HOLD
Waaree Energies को एक्सपर्ट की राय से BUY,SELL और HOLD को लेकर यह है,कि इन्होंने ₹2800 से लेकर ₹3000 के मीडियम टर्म के टारगेट दिए हैं और साथ में 2400 रुपए का स्टॉप लॉस की भी जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े….
जिओ फाइनेंशियल में गिरावट,BUY, HOLD और SELL को लेकर एक्सपर्ट की क्या राय है?
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।