Winsol Engineers news:अदानी ग्रीन से इंजीनियरिंग कंपनी को मिला 4,49,17,898 ऑर्डर,स्टॉक पर रखे नजर

Winsol Engineers nse:विंसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड यह कंपनी इंजीनियरिंग कंसलटेंसी का काम करती है, इस कंपनी ने जारी किया है,कि कंपनी को अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ओर से 4,49,17,898 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है,इस आर्डर के कारण यह स्टॉक ट्रेडिंग में चल रहा है,आज हम इस आर्डर की विस्तार जानकारी के साथ इस कंपनी की वित्तीय स्थिति,सेल्स ट्रैक रिकॉर्ड किस प्रकार के हैं इसकी भी जानकारी इस न्यूज़ में कवर करने वाले हैं।

अदानी ग्रीन कंपनी से मिला ऑर्डर

Winsol Engineers कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार अदानी समूह की ग्रीन एनर्जी पर काम करने वाली कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के ओर से 4,49,17,898 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है असल में यह आर्डर गुजरात के खंडवा क्षेत्र से 400 kv D/c ट्रांसमिशन लाइन सप्लाई के साथ कंपनी मैन्युफैक्चर,टेस्टिंग और इंजीनियरिंग का भी काम करेगी।

Winsol Engineers Ltd कंपनी की जानकारी

विंसोल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को 30 दिसंबर 2015 को गुजरात अहमदाबाद में स्थापित किया गया है यह कंपनी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी विंड, सोलर पावर जेनरेशन कंपनियों के लिए प्लांट सॉल्यूशन पर अधिकतर काम करती है, कंपनी के कामकाज में फाउंडेशन वर्क, सबस्टेशन सिविल एंड इलेक्ट्रिक वर्क और कैबलिंग टू सबस्टेशंस का भी कंपनी काम करती है।

मार्केट कैप 374.78 करोड़

Winsol Engineers कंपनी का कल मार्केट कैप 374.78 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर 10.59 करोड़ का कर्ज है, अगर हम सालाना तौर पर नेट सेल्स की जानकारी ले तो कंपनी के 3 साल पहले मार्च 2021 में 22.16 करोड़ के नेट सेल्स थे जो अब बढ़कर 60.39 करोड़ के हुए मतलब कंपनी ने धीरे-धीरे कंपनी की ग्रोथ हो रही है।

यह भी पढ़े….

Tata Power को महाराष्ट्र से मिला 400 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट,पिछले 3 महिने में 0% रिटर्न

100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group