प्रोडक्ट का मार्केटिंग और ट्रेडिंग करने वाली Yamuna Syndicate कंपनी ने अपनी निवेशों को हर स्टॉक पर ₹400 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई थी लेकिन अब यह खबर कंपनी ने जारी की है कि कंपनी ने निवेशकों को बैंक अकाउंट में आने से पहले डिविडेंड पर रोक लगाई है।
yamuna syndicate dividend
निवेशकों को ₹400 का डिविडेंड की घोषणा की थी उसकी एक्स डेट 23 अगस्त 2024 की रखी गई थी, तो रिकॉर्ड डेट भी 24 अगस्त 2024 की थी, साल 2023 के पूरे साल में अगस्त महीने में ही Yamuna Syndicate कंपनी ने 325 रुपए का डिविडेंड दिया था और साल 2022 में ₹200 का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड था मतलब साल 2024 में कंपनी ने काफी बड़ा डिविडेंड की घोषणा की थी।
400 रुपये डिविडेंड पर लगाई रोक
Yamuna Syndicate कंपनी ने खुद दिए स्टॉक मार्केट को जानकारी दी है कि कंपनी ने वित्त वर्ष साल 2023 और 24 के लिए जो डिविडेंड की घोषणा की थी उसमें रोक लगा दी है कारण यह है कि जो फिजिकल शेयर होल्डर से उन्होंने जो बैंक अकाउंट में केवाईसी के दस्तावेज थे वह जमा नहीं किए हैं तो ऐसे शेयर धार के लिए ₹400 का डिविडेंड पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
डिविडेंड पाने के लिए ये करे काम
₹400 का डिविडेंड पाने के लिए निवेशक अगर अपने केवाईसी विवरण में जो दस्तावेज लगते हैं जैसे नामांकन, संपर्क विवरण, मोबाइल नंबर,ईमेल या बैंक खाते का विवरण या हस्ताक्षर इसमें से कोई अपडेट नहीं हुआ तो केवाईसी पर रोक लगाई दी जाती है,केवाईसी संबंधित जो दस्तावेज है उसको अगर सही करती है, केवाईसी अपडेट करती है तो ₹400 का डिविडेंड उसे निवेशकों को जारी किया जाएगा ऐसी जानकारी कंपनी ने दी है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी
कंपनी में निवेशक लंबे समय से इस स्टॉक से जुड़े हैं,क्योंकि कंपनी का जो स्टॉक का प्राइस है वह 50 हजार के ऊपर है, जिस कारण इस स्टॉक को बेचने के लिए लोग तैयार नहीं और साथ में एक कंपनी डिविडेंड भी बड़े-बड़े देती है, कंपनी की आर्थिक स्थिति भी काफी अच्छी है, कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.87% की दर्ज है, तो कंपनी का मार्केट कैप 1642.86 करोड़ का है।
yamuna syndicate details
कंपनी के कामकाज की बात करें तो Yamuna Syndicate कंपनी इंडस्ट्रियल, इलेक्ट्रिक,एग्रो केमिकल्स और ऑटो सेक्टर के जो प्रोडक्ट है उनके ऊपर कंपनी मार्केटिंग और ट्रेडिंग करने का काम करती है, कंपनी की शुरुआत 1955 में हुई है जिस कारण कंपनी के पास एक लंबे समय का अनुभव है और कंपनी का ऑफिस हरियाणा यमुनानगर में स्थित है।
ये भी पढ़े…70 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,057.3 करोड़ का ऑर्डर,1 महिने में 16% गिरावट पर अब तूफानी तेजी
कर्ज मुक्त फर्टिलाइजर कंपनी का हर स्टॉक पर 16.50 रुपए का डिविडेंड
अधिग्रहण को लेकर Suzlon Energy ने दी नई जानकारी,निवेशकों के लिए खबर जरूरी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।
स्टॉक मार्केट की लेटेस्ट न्यूज, आईपीओ,बोनस,डिविडेंड, तो ऐसी ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए ऊपर दिए गए फ्री व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना ना भूलिए।