Yes Bank share Q2 results: प्राइवेट बैंक सेक्टर यस बैंक शेयर ने अपने दूसरे तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं दूसरे तिमाही में कंपनी ने अपने नेट प्रॉफिट में दुगनी बढ़त हासिल की है और साथ इस कंपनी का इंट्रेस्ट अर्न भी बड़ा है,पर पिछले 1 महीने में 14% गिरावट दर्ज हुई है।
जुलाई से लेकर सितंबर 2024 के दूसरे तिमाही रिजल्ट में Yes Bank share कंपनी में मुनाफा 553.04 करोड़ का हासिल किया है यही सामान वर्ष में कंपनी का नेट प्रॉफिट 225.21 करोड़ का था तो जून 2024 की तिमाही में यही नेट प्रॉफिट 502.43 करोड़ का था।
वहीं दूसरे तिमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम कंपनी का 2200.5 करोड रुपए का हुआ है जो पिछले सामान वर्ष सितंबर 2023 में 1925 करोड रुपए का था।
Yes Bank share का पिछले ले 1 साल में स्टॉक में 21% के रिटर्न दिए हैं, पर पिछले 6 महीने में 28% की गिरावट पिछले 1 महीने में 14% की गिरावट देखी गई है,कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 32.85 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 15.85 रुपए का दर्ज है,तो वर्तमान में यह स्टॉक ₹20 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।