Yes Bank News Update: येस बैंक को इनकम टैक्स द्वारा मिला पेनल्टी का नोटिस,पिछले 3 महिने से 5% की गिरावट

बैंक प्राइवेट सेक्टर की Yes Bank को इनकम टैक्स द्वारा 2.77 करोड़ का पेनल्टी के नोटिस 28 सितंबर 2024 को प्राप्त हुई है, कंपनी ने पिछले 3 महीने में निवेशकों को 5% की गिरावट भी दर्ज की है, तो साथ में पिछले 1 साल से 32% से अधिक रिटर्न देने में भी यह स्टॉक कामयाब हुआ है।

2.77 करोड़ का पेनल्टी नोटिस

Yes Bank ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को अंडर सेक्शन 271(1) C इनकम टैक्स एक्ट के तहत 2.77 करोड़ का पेनल्टी नोटिस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा 28 सितंबर 2024 को प्राप्त हुआ है, असल में यह नोटिस साल 2011-12 और 2013 से 14 तक बैंक से 3 सेपरेट आर्डर के तहत यह पेनल्टी नोटिस बैंक को प्राप्त हुआ है।

पिछले 1 साल में 32% के रिटर्न

येस बैंक शेयर का 52 वीक हाई लेवल 32.81 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 14.10 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, बैंक का मार्केट कैप 71,314.16 करोड़ का दर्ज है, तो पिछले 1 साल में 32% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 21% की रिटर्न दिए है।

वर्ष 2024 के कंपनी के कुछ अपडेट

वर्ष 2024 कंपनी के लिए काफी अच्छा है क्योंकि Yes Bank कंपनी के और जून 2024 पहले की तिमाही में कंपनी ने 502.43 करोड़ का नेट प्रॉफिट 7,719.15 इंटरेस्ट अर्न कमाया है, तो वित्त वर्ष 2024 इसमें कंपनी ने 27,585.94 करोड़ का इंटरेस्ट अर्न पर 1251 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है जो दूसरे सालाना तौर पर काफी अच्छा है।

बैंक की कामकाज की जानकारी

येस बैंक के टोटल बैंकिंग आउटलेट वर्तमान में 1450 से अधिक है तो कंपनी के पास वर्तमान में 9.70 मिलियन हैप्पी कस्टमर है तो 1300 से अधिक एटीएम है और नेटवर्क एक्रॉस 880 से अधिक है कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें डिजिटल सेविंग अकाउंट, सेविंग अकाउंट,करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड, होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन, शामिल है तो सर्विसेज में कंपनी ऑनलाइन लोन पेमेंट, क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, इंश्योरेंस क्लेम,आधार अपडेट फैसिलिटी जैसी सर्विस देने का यह बैंक काम करती है।

यह भी पढ़े….

ओला इलेक्ट्रिक ने बिजनेस को लेकर दी नई अपडेट

Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल

4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर

आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group