Z Tech कंपनी को महाराष्ट्र से 9,80,36,789 का ऑर्डर, वित्त वर्ष ऑर्डर बुक 145 करोड़

z tech share nse: जी टेक इंडिया लिमिटेड इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन की कंपनी है,जिसका मार्केट कैप 512.79 करोड़ का है, जिसको महाराष्ट्र पिंपरी से 9,80,36,789 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में आप एक अच्छी खासी रैली इस आर्डर के कारण नजर आ सकती है।

Z-Tech (India) Ltd कंपनी की जानकारी

जी टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 9 नवंबर 1994 में हुई है वह यह कंपनी दिल्ली से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र पर यह कंपनी काम करती है अगर हम इस कंपनी की कामकाज की बात करें तो यह कंपनी थीम पार्क डेवलपमेंट, इंडस्ट्रियल वेस्ट वाटर मैनेजमेंट,GEO टेक्निकल स्पेशल सॉल्यूशन के साथ यह कंपनी है जो वॉटर ट्रीटमेंट के साथ अलग-अलग क्षेत्र में काम करती है।

महाराष्ट्र से 9,80,36,789 का ऑर्डर

z tech share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र से पिंपरी-चिंचवड के क्षेत्र में बॉलीवुड पार्क प्रोजेक्ट के तहत बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर का जो प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, यह चिंचवड़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के तहत पाया गया और इसकी जो कास्ट है, वह 9,80,36,789 रुपए की है।

6 महीने का रिटर्न 281%

पिछले 6 महीने का रिटर्न 281% का है,तो z tech share कंपनी का मार्केट कैप 512.79 करोड़ का है तो कंपनी के ऊपर 1.16 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 400.70 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 99.20 रुपए का दर्ज है।

यह भी पढ़े….

Avantel Share को सितंबर महीने में मिले 3 आर्डर,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का ऑर्डर भी शामिल

4712.1% बंपर मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्टॉक को राजस्थान से मिला 675 करोड़ का ऑर्डर

आईटी कर्ज मुक्त कंपनी का हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group