Zomato Share Price nse: रेस्टोरेंट की खोज ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो कंपनी का बिजनेस बढ़ रहा है जिसके तहत दूसरे तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 5 गुना बढ़ा, तो कुल आए में भी 68% की ग्रोथ देखी गई है और अब कंपनी 8500 करोड रुपए QIP भी लाने वाली है जिसका कारण इस स्टॉक में स्टॉक मार्केट जो एक्सपर्ट है उन्होंने अब इसे खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं।
BUY, Hold और Sell में एक्सपर्ट की राय
भारतीय शेयर मार्केट से फाइनेंशियल एडवाइजर है और कुछ ब्रोकरेज फर्म है उनकी राय से BUY, Hold और Sell में एक्सपर्ट की राय से zomato share में क्या राय है,साथ में 6 में से 1 ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने इसे ₹100 के भी टारगेट दिए हैं।
CLSA
CLSA ने जोमैटो स्टॉक को लेकर 45 रिटर्न के टारगेट देते हुए 353 रुपए से 370 रुपए का टारगेट दिया है और आउट परफॉर्म की रेटिंग भी दी है।
Nomura
जोमैटो के nomura ने BUY की रेटिंग देते हुए 280 रुपए के पिछले टारगेट को बढ़ाते हुए,अब 320 रुपए के टारगेट दिए हैं।
Jefferies
जेफरीज ब्रोकरेज फर्म ने इसे BUY की रेटिंग देते हुए 335 के टारगेट दिए है।
HSBC
एचएसबीसी में भी खरीदारी करने के सलाह लेकर 350 रुपए के टारगेट दिए है।
Goldman sachs
गोल्डमैन सच जो ब्रोकरेज फर्म है इसने अपना पिछला टारगेट 280 रुपए को बढ़ाकर अब 315 रुपए कर दिया गया है।
JP Morgan
जेपी मॉर्गन और मॉर्गन स्टेनली की और BUY रेटिंग देते हुए 340 रुपए के टारगेट दिए हैं।
Macquarie
Macquarie अंडर परफॉर्म रेटिंग दी है उन्होंने इस गिरावट के ₹100 के टारगेट दिए हैं।
यह भी पढ़े….
IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट
सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट
सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर
मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।