Zomato Share Q2 Results news: जोमैटो स्टॉक का दूसरे तिमाही में मुनाफा 5 गुना हुआ !

zomato share q2 results: ई-कॉमर्स सेक्टर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली जोमैटो शेयर कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के मुनाफे में 5 गुना और कुल आय में भी 68% की तेजी दिखाई गई है, जिस कारण इस स्टॉक में अब काफी अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है और साथ में कंपनी ने 8500 करोड रुपए के QIP की जानकारी दी है।

176 करोड रुपए का मुनाफा हासिल

zomato share कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4799 करोड रुपए की कुल आय पर कंपनी ने 176 करोड रुपए का मुनाफा हासिल किया है, सामान वर्ष में पिछले साल सितंबर 2023 में कंपनी का जो कुल आय 2,848 करोड रुपए पर 36 करोड़ का कंपनी को मुनाफा हुआ था, मतलब कंपनी ने मुनाफे में 388% का उछाल, तो कुल आय में भी 68% की बढ़त कंपनी ने हासिल की है।

पिछले 6 महीने में 43% की रिटर्न

निवेशकों के लिए zomato share कंपनी का पिछला रिटर्न का प्रदर्शन की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 144% के रिटर्न,पिछले 6 महीने में 43% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 20% के रिटर्न इस स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 298.20 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 101.20 का दर्ज है।

8500 करोड रुपए के QIP

कंपनी ने नतीजे के साथ zomato share कंपनी ने बोर्ड मीटिंग द्वारा यह जानकारी दी है कि कंपनी 8500 करोड रुपए के QIP रकम जुटाना के लिए योजना के तहत मंजूरी भी मिल गई है,कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 459 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है और कंपनी का मार्केट कैप 2,26,336.69 करोड़ का है।

यह भी पढ़े….

IREDA Share का दूसरे तिमाही में जोरदार प्रदर्शन, ब्रोकरेज फर्म ने दिए 27% के रिटर्न के टारगेट

सुजलॉन एनर्जी में गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज फर्म से मिले नए टारगेट,पिछले 1 महीने 10% गिरावट

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

मॉर्गन स्टेनली के सुजलॉन एनर्जी के टारगेट बढ़ाए!

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group