Zomato Share को लेकर आई नई अपडेट,8500 करोड़ का क्यूआईपी, निवेशकों को जानकारी लेना आवश्यक 

Zomato Share QIP News: ई-कॉमर्स में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो स्टॉक को लेकर खबर सामने आई है कि कंपनी QIP फंड द्वारा रकम जुटाना के ऊपर विचार कर रही है लेकिन इस खबर के चलते इस स्टॉक में 4% की गिरावट भी देखी गई है।

बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर 2024

कंपनी की तरफ से मिली हुई जानकारी के अनुसार कंपनी के बोर्ड मीटिंग 22 अक्टूबर 2024 को होने वाली है, बोर्ड मीटिंग में QIP के द्वारा रकम जुटाना के ऊपर कंपनी ऐलान कर सकती है और यह जो QIP फंड 8500 करोड रुपए का है ऐसी खबर मिली है और यह जो कि QIP फंड है, वह अगले हफ्ते से शुरू किया जाएगा इसके लिए सेबी की परमिशन की जरूरत नहीं होती।

1 साल में 142% के रिटर्न

जोमैटो स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 298.25 का, तो 52 लो लेवल 101.25 रुपए का है,वर्तमान में कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त और साथ में कंपनी ने जून 2024 के पहले तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 470 करोड़ का मुनाफा पेश किया था और अब कंपनी बोर्ड मीटिंग में दूसरे तिमाही के रिजल्ट भी पेश कर सकती है,जिसका भी असर स्टॉक पर नजर आ सकता है और साथ में स्टॉक में पिछले 1 साल में 142 परसेंट के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 40% के ऊपर के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

यह भी पढ़े….

सुजलॉन एनर्जी की कर्ज मुक्त प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला 142 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को महाराष्ट्र से 2000 करोड़ का आर्डर,अक्टूबर महीने में मिले लगातार ऑर्डर्स,स्टॉक पर रखे नजर

3 दिग्गज निवेशक कंपनी ने बोनस के बारे में दी अपडेट,स्टॉक में रॉकेट की तरह तूफानी दर्ज

सुजलॉन एनर्जी ने जिंदल कंपनी के साथ विंड पावर की डील

कंस्ट्रक्शन कंपनी को महाराष्ट्र से मिला 2090 करोड़ का ऑर्डर

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group