Kotyark industries कंपनी जो एग्रीकल्चर सेक्टर में काम करती है,उसे कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति अच्छी होने के कारण पिछले 3 साल में स्टॉक ने 128% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Kotyark Industries Ltd
कोर्टयॉर्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 30 दिसंबर 2016 को स्थापित किया गया है यह कंपनी वर्तमान में बायो फ्यूल का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है,कंपनी coal,फायरवुड, लिग्नाइट जिसे से ग्रीन एनर्जी के लिए फ्यूल का निर्माण करने का काम करती है जिसका उपयोग पब्लिक और प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में किया जाता है।
564 करोड़ आर्डर की जानकारी
Kotyark industries कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 1582 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 742.50 रुपए का दर्ज है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 48,381KL बायोडीजल मैन्युफैक्चरर और सप्लाई करने का आर्डर मिला है जिसकी कुल राशि 564 करोड़ की है।
कंपनी ने इस वर्ष में दो बार डिविडेंड
साल 2024 के लिए स्टॉक के लिए प्रमुख घटनाओं की जानकारी ले तो कंपनी ने इस वर्ष में दो बार डिविडेंड दिया है पहले डिविडेंड सितंबर 2024 के महीने में 7.50 रुपए का डिविडेंड उसके बाद नवंबर 2024 के महीने में 7.50 रुपए का ही डिविडेंड दिया है।
प्रमोटर में हिस्सेदारी 69.17%
Kotyark industries कंपनी की गौर करने वाली बात है,कि कंपनी के प्रमोटर हिस्सेदारी में कमी आई है,मार्च 2023 में कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 69.17% की थी,जो अब सितंबर 2024 में कम होकर 67.65 की हुई है और साथ में इस वर्ष में कंपनी ने 40% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके भी दिए हैं।
यह भी पढ़े….
सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।