Acme Solar NSE: लिस्टिंग के बाद सोलर कंपनी को मिला 3,753 करोड़ का लोन,रिवेन्यू ग्रोथ 36.94%

acme solar news in hindi: सोलर और विंड पर काम करने वाली Acme Solar जो नवंबर 2024 में भारतीय शेयर मार्केट में लिस्ट हुई कंपनी है इस कंपनी को वर्तमान में 3,753 करोड रुपए का लोन हासिल हुआ है कंपनी के लिए लिस्टिंग के बाद यह सबसे बड़ी खबर है।

Acme Solar Holdings Ltd कंपनी के बारे में

Acme Solar Holdings Ltd कंपनी की शुरुआत जून 2015 को हुई है और यह भारत की इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस करने वाली एक ऐसी कंपनी है जो ग्रीन एनर्जी के सेक्टर में सोलर और विंड एनर्जी से इलेक्ट्रिसिटी प्रोड्यूस्ड करती है,भारतीय शेयर बाजार में NSE और BSE पर यह 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुआ है।

REC कंपनी से 3753 करोड रुपए का लोन

Acme Solar कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी ने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक सब्सिडियरी कंपनी ACME Sun Power कंपनी को राजस्थान और गुजरात के क्षेत्र में एफडीआई प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार की महारत्न में शामिल और REC कंपनी से 3753 करोड रुपए का लोन हासिल हुआ है।

कुल मार्केट कैप 14,225.61 करोड़

वर्तमान में इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 279 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 228.15 रुपए का दर्ज है,Acme Solar कंपनी का कुल मार्केट कैप 14,225.61 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 1,702.46 करोड़ का कर्ज भी है।

यह भी पढ़े….

घाटे से मुनाफा में आई POWER कंपनी,25 रुपए के स्टॉक में लग सकते हैं अपर सर्किट

अनिल अंबानी की Reliance Power को मिला शोकेस नोटिस,फेक बैंक अकाउंट का मामला

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group