Aarti Industries share price: केमिकल सेक्टर में काम करने वाली आरती इंडस्टरीज शेयर में पिछले 6 महीने से 35% की गिरावट दर्ज हुई है,एक्सपर्ट BUY, SELL, HOLD को लेकर क्या राय है इसकी जानकारी साथ में पिछले 6 महीने से गिरावट का कारण भी जानेंगे।
दूसरे की माही में मुनाफे में -39.56% गिरावट
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 769.25 रुपए का था वहां पर पहुंचने के बाद स्टॉक में गिरावट दर्ज हुए गिरावट का कारण है कि कंपनी ने दूसरे की माही में मुनाफे में -39.56% गिरावट है और साथ में Aarti Industries share कंपनी में जून 2024 में अपनी प्रमोटर में हिस्सेदारी 43.24% की थी जो अब सितंबर 2024 में कम होकर 42.61% की हुई है।
BUY, SELL,HOLD को लेकर क्या राय है?
आरती इंडस्ट्रीज में लगातार गिरावट देखी गई है ब्रोकरेज फर्म के एक्सपर्ट की इसके बारे में निवेशकों के लिए BUY, SELL,HOLD को लेकर क्या राय है इसकी भी जानकारी लेते हैं।
Motilal Oswal:
केमिकल सेक्टर में स्पेशलिस्ट होने के कारण लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक में ग्रोथ संभव है ऐसा मानना मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म का है और उसने इस स्टॉक को 480 रुपए प्रति शेयर के टारगेट दिए हैं।
HDFC Securities:
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक को वर्तमान में HOLD के रिकमेंडेशन देते हुए BUY और Sell को लेकर कोई भी राय नहीं दी है।
ICICI Direct:
आइसीआइसीआइ डायरेक्ट ब्रोकरेज फर्म ने इसे स्ट्रांग फंडामेंटल और रिकवरी करने का पोटेंशियल इस Aarti Industries share स्टॉक में है जिस कारण में इसको BUY की रेटिंग देते हुए,500 रुपए प्रति शेयर के टारगेट तय किए गए हैं।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !
टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।