निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा Accelya Solutions share कंपनी ने दी है, तो इसके बारे में हम इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट की डीटेल्स जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं और आपको बता दे कि यह साल का दूसरा डिविडेंड है,कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.5% का है, जो काफी अच्छा है और यह कंपनी वर्तमान में अच्छी वित्तीय स्थिति के साथ कर्ज मुक्त भी है।
Accelya Solutions India Ltd
काले कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत नरेंद्र काले और विपुल जैन ने 25 सितंबर 1986 में पुणे में इसकी शुरुआत की यह कंपनी आईटी सॉल्यूशन में एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी ग्लोबल एयरलाइन,लॉजिस्टिक और ट्रैवल इंडस्ट्रीज के लिए एक वर्ल्ड क्लास सॉफ्टवेयर बनाने का काम करती है,कंपनी के जो क्लाइंट है वह 30 से अधिक देश में है और कंपनी के अगर हम वर्तमान में कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट एंड इसका मेंटेनेंस का काम करती है।
पिछले 5 साल से हर साल दो बार डिविडेंड
पिछले 5 साल से तो यह Accelya Solutions share कंपनी हर साल कंपनी निवेशकों को दो बार डिविडेंड देती आई है, साल 2023 में भी कंपनी ने 35 रुपए और 30 रुपए का डिविडेंड निवेशकों को प्रदान किया था और अब कंपनी साल 2024 का दूसरा डिविडेंड देने जा रही है,पहले डिविडेंड जनवरी 2024 में 25 रुपए प्रति शेयर इंटेरम तौर पर डिविडेंड दिया था और अब कंपनी फाइनल के स्वरूप में हर स्टॉक पर 40 रुपए का डिविडेंड देने जा रही है और इसकी एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 4 अक्टूबर 2024 की रखा गया है।
प्रमोटर में हिस्सेदारी 74.66%
कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 74.66% की दर्ज है, जो पिछले 1 साल से वही है, मतलब कंपनी ने काफी अच्छा मैनेज किया हुआ है और Accelya Solutions share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है और कंपनी का कुल मार्केट कैप 2786.51 करोड़ का है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।