Ashapuri Gold stock: ₹10 के ज्वैलरी स्टॉक को Titan से मिला ऑर्डर,दूसरे तिमाही में मुनाफा भी बढ़ा !

Ashapuri Gold share nse: Ashapuri Gold Ornament यह कंपनी डायमंड और ज्वेलरी सेक्टर में काम करती है इस कंपनी को वर्तमान में टाइटन कंपनी से आर्डर प्राप्त हुआ है और यह स्टॉक में ₹10 के नीचे भी ट्रेड कर रहा है,दूसरे तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 91% की ग्रोथ भी देखी गई है।

Ashapuri Gold Ornament Ltd कंपनी का कामकाज

Ashapuri Gold Ornament Ltd. कंपनी की शुरुआत 17 जून 2008 को हुई है और यह कंपनी गुजरात दादर नगर हवेली से रजिस्टर्ड कंपनी है कंपनी ज्वेलरी ट्रेडिंग,गोल्ड ज्वैलरी का बिजनेस करती है कंपनी के जो मैन्युफैक्चर है वह अहमदाबाद और राजकोट में स्थित है।

Ashapuri Gold share Q2

सितंबर 2024 में दूसरे तिमाही में कंपनी ने नेट सेल्स में 86.89 करोड़ का हासिल किया है और वहां पर कंपनी ने 3.45 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,यही मुनाफा पिछले सामान वर्ष सितंबर 2023 में 1.80 करोड़ का था और वहां पर कंपनी के नेट सेल्स 44.44 करोड़ के थे।

टाटा समूह की टाइटन कंपनी से ऑर्डर

Ashapuri Gold share कंपनी ने दी हुई जानकारी के अनुसार कंपनी को टाटा समूह की टाइटन कंपनी से एंटीक गोल्ड ज्वेलरी सप्लाई करने का आर्डर मिला है, ऑर्डर जो 31 जुलाई 2026 तक का कॉन्ट्रैक्ट है,वर्तमान में ये स्टॉक 10 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है,52 वीक हाय लेवल 16.27 रुपए है,तो 52 वीक लो लेवल 6.64 रुपए का है।

1.82 करोड़ का ही कर्ज

कंपनी का मार्केट कैप 299.98 करोड़ का है, तो Ashapuri Gold share कंपनी के ऊपर केवल 1.82 करोड़ का ही कर्ज है,कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 48.06% की है,तो पिछले 3 साल में इस स्टॉक में 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

यह भी पढ़े….

घाटे से मुनाफा में आई POWER कंपनी,25 रुपए के स्टॉक में लग सकते हैं अपर सर्किट

अनिल अंबानी की Reliance Power को मिला शोकेस नोटिस,फेक बैंक अकाउंट का मामला

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group