टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर में काम करने वाली Avantel Share कंपनी को सितंबर महीने में तीन आर्डर प्राप्त हुए हैं,उसमें से एक आर्डर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की ओर से भी मिला है और 27 सितंबर 2024 को मार्केट बंद होने के बाद भी कंपनी को एक आर्डर मिला है उसकी भी विस्तार से जानकारी इस न्यूज़ में लेने वाले हैं।
Avantel Ltd
avantel limited कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई है और यह कंपनी टेलीकॉम प्रोडक्ट और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन पर काम करने वाली कंपनी है,जिसका डेवलपमेंट सेंटर हैदराबाद में स्थित है, तो कंपनी के प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें हाई पावर ब्रांड वायरलेस,सैटलाइट कम्युनिकेशन ब्रॉडबैंड का कंपनी काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में इसरो और डिपार्मेंट आफ स्पेस, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडियाऔर वेदांग रेडियो टेक्नोलॉजी शामिल है।
आर्डर कंपनी को नवंबर 2025 तक पूरा भी करना है
सितंबर महीने में पहले आर्डर Avantel Share कंपनी को 17 सितंबर 2024 को 9.39 करोड़ का आर्डर न्यूज़ स्पेस इंडिया की तरफ से ग्राउंड सेगमेंट हब के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को नवंबर 2025 तक पूरा भी करना है।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी से ऑर्डर
सितंबर महीने में Avantel Share कंपनी को दूसरा आर्डर 26 सितंबर 2024 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी के तरफ से सैटकॉम इक्विपमेंट सप्लाई करने का जो आर्डर है वह 3.45 करोड़ का है और यह आर्डर जुलाई 2025 तक कंपनी को पूरा भी करना है।
27 सितंबर 2024 को मार्केट बंद होने के बाद मिला ऑर्डर
27 सितंबर 2024 को मार्केट बंद होने के बाद Avantel Share कंपनी ने शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है, कंपनी को लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के लिए satcom सिस्टम सप्लाई करने का 44.49 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को मार्च 2025 तक पूरा भी करना है।
कंपनी के ऊपर केवल 11.50 करोड़ का ही कर्ज
कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 223.80 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 78.72 रुपए का है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 4174.51 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर केवल 11.50 करोड़ का ही कर्ज है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 40.06% की है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy nse:अपने बिजनेस को विस्तार के लिए सीईओ ने दी नई जानकारी
Relicab Cable कंपनी को एक्सपोर्ट का पहला आर्डर अफ्रीका से प्राप्त हुआ
छत्तीसगढ़ से कंपनी को थर्मल पावर प्रोजेक्ट का 6,100 करोड़ का ऑर्डर,पिछले 1 महिने 10% गिरावट
वेदांता से कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिलेगा 865 करोड़ का आर्डर,कंपनी ने जारी किया बोनस
100 रुपए के नीचे वाले स्टॉक ने पहली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को किया लॉन्च!
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।