Jio Financial services smartgold update: जिओ फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ने इस बार दिवाली में ग्राहकों के लिए जियो फाइनेंस ऐप के द्वारा ₹10 से ग्राहक अब गोल्ड में निवेश कर सकता है यह निवेश डिजिटल गोल्ड खरीद सकता है।
मुनाफा तीन गुना बढ़ा है
जिओ फाइनेंशियल सर्विस (Jio Financial services) कंपनी ने दूसरे तिमाही में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुनाफा तीन गुना बढ़ा है, तो साथ में टोटल इनकम में भी 157% की ग्रोथ दिखाइए है और अब कंपनी ने इस दिवाली में स्मार्ट गोल्ड द्वारा निवेशक अब ₹10 से भी गोल्ड में निवेश कर सकते हैं यह सुविधा जिओ फाइनेंस एप के द्वारा की गई है।
स्मार्ट गोल्ड ग्राहकों के लिए सुविधा प्रदान
जिओ फाइनेंशियल कंपनी में जो स्मार्ट गोल्ड ग्राहकों के लिए सुविधा प्रदान की है उसमें डिजिटल सुरक्षित और सहज प्रक्रिया द्वारा गोल्ड में निवेश कर सकता है बाद में इसी गोल्ड को वह अपने कॉइन या ज्वेलरी में बदलकर डिजिटल प्लेटफार्म से अपने घर पर भी मंगवा सकते हैं और साथ में इसमें लाइव गोल्ड मार्केट प्राइस के साथ 24 कैरेट का भी आप इस ऐप पर देख सकते हैं।
5 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट
भविष्य में Jio Financial services कंपनी का मुनाफा और बढ़ाने के लिए कंपनी में बेहद ही अहम कदम उठाए जिओ फाइनेंस एप के द्वारा ग्राहकों के लिए सेविंग,लोन, बिल पेमेंट, रिचार्ज,डिजिटल इंश्योरेंस जैसी सुविधा उपलब्ध की है और साथ में 5 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट भी यहां पर खोल सकते हैं।
प्रमोटर में हिस्सेदारी 47.12%
शेयर बाजार में इसका मार्केट कैप बढ़कर 2 लाख के ऊपर हो चुका है और साथ में इसका 52 वीक हाई लेवल 394.70 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 213.90 रुपए का है वर्तमान में यह स्टॉक 320 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसमें प्रमोटर में हिस्सेदारी 47.12% की है।
यह भी पढ़े….
मुकुल अग्रवाल ने फर्टिलाइजर्स कंपनी के 15 लाख शेयर खरीदे,पोर्टफोलियो में किया नए स्टॉक को शामिल
Suzlon Energy Q2 Results update: के बाद Expert की BUY, HOLD और SELL को लेकर राय ?
जिओ फाइनेंशियल को बिज़नेस लेकर मुकेश अंबानी ने दी बड़ी अपडेट
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।