महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे के बाद शेयर मार्केट में कमाल की तेजी दर्ज हुई है, इसी में जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म सुजलॉन सहित अन्य 5 स्टॉक को BUY की रेटिंग देते हुए खरीदारी करने के सलाह दी है और निवेशकों को इससे 50% से अधिक के रिटर्न भी प्राप्त हो सकते हैं।
1. Bhel
इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट सेक्टर की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल कंपनी को जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म की तरफ से 67% के रिटर्न के टारगेट दिए है,तो BUY की रेटिंग दी है इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 335.40 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 151.55 रुपए का वर्तमान में दर्ज है और वर्तमान इस स्टॉक की प्राइस 244 रुपए की है।
2. Oil India
ऑयल एक्सप्लोरेशन सेक्टर की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड कंपनी को जेएम फाइनेंशियल 44.9% के रिटर्न के टारगेट देते हुए BUY की रेटिंग दी है, इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 767.30 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 195.83 रुपए का है और वर्तमान में स्टॉक 520 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
3. Suzlon
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली सुजलॉन एनर्जी को भी BUY की रेटिंग देते हुए जेम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने 37.2% के रिटर्न के टारगेट तय किए गए है, वर्तमान में स्टॉक 65 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 86.04 रुपए का तो 52 वीक लेवल 33.83 रुपए का दर्ज है।
4.Gujatat Gas
गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग कंपनी गुजरात गैस कंपनी को जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म 42.6% के रिटर्न के टारगेट देते हुए BUY की रेटिंग दी है,वर्तमान में यह स्टॉक 470 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 690.45 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 424.20 रुपए का दर्ज है।
5.Marico
कंज्यूमर फूड सेक्टर की Marico कंपनी को वर्तमान के प्राइस से 22.8% के रिटर्न के टारगेट जेएम फाइनेंशियल ब्रोकरेज फर्म ने दिए हैं और साथ में BUY की भी रेटिंग दी गई है,वर्तमान में यह स्टॉक ₹600 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 719.80 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 486.75 रुपए का दर्ज है।
यह भी पढ़े….
Kotyark industries कंपनी को 564 करोड़ का बड़ा ऑर्डर,पिछले 3 साल में 128% के रिटर्न !
3 रुपए से अब 53 रुपए का डिविडेंड,स्टॉक में रॉकेट जैसी तेजी !
सरकारी कंपनी को मिला 246.78 करोड़ का ऑर्डर,दूसरे तिमाही में घाटे से मुनाफा !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।