Solar Industries nse: केमिकल सेक्टर में Explosives का मैन्युफैक्चर करने वाली सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी को एक्सपोर्ट का 2039 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में पिछले महीने में भी कंपनी को एक्सपोर्ट का 399.4 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है इस स्टॉक की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी होने के कारण उसे प्रकार के रिटर्न भी इस स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Solar Industries India Ltd
solar explosives नाम से इस कंपनी की शुरुआत 24 फरवरी 1995 में हुई है यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह भारत की डोमेस्टिक के क्षेत्र में cartridge explosives का निर्माण करने वाली एक बड़ी कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी इंडस्ट्रियल explosives के साथ डिफेंस सेक्टर के लिए भी explosives का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है।
2,039 करोड़ का डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई करने का आर्डर
Solar Industries कंपनी ने शेयर बाजार को अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा यह जानकारी दी है कि कंपनी को एक्सपोर्ट का 2,039 करोड़ का डिफेंस प्रोडक्ट सप्लाई करने का आर्डर मिला है और यह आर्डर आने वाले चार साल तक चलने वाला है और साथ में कंपनी को पिछले महीने में भी इंटरनेशनल मार्केट से 399.4 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था।
प्रमोटर में हिस्सेदारी 73.15%
फिलहाल Solar Industries कंपनी के ऊपर वर्तमान में 312.48 करोड़ का कर्ज पर कंपनी के प्रमोटर में हिस्सेदारी 73.15% की, तो कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख के ऊपर मतलब 1,04,424.62 करोड़ का हुआ है।
एक साल में 75% से अधिक के रिटर्न
कंपनी में पिछले 5 साल में 59% के रिटर्न, पिछले 3 साल में 56% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में 75% से अधिक के रिटर्न प्राप्त करके दिए है और साथ में कंपनी का पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 46.65% का दर्ज है।
यह भी पढ़े….
Suzlon Energy Share Nse: मार्केट बंद होने से पहले सुजलॉन में लगा अपर सर्किट !
रक्षा मंत्रालय का 1000 करोड़ का नया ऑर्डर, काम की अवधि 5 महीने,स्टॉक का रिटर्न 165%
सोलर कंपनी को राजस्थान से मिला 504 करोड़ का ऑर्डर,नेट प्रॉफिट 405.51% की तेजी
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।