एनएसई:सुजलॉन: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी Suzlon Energy स्टॉक को लेकर भारत सरकार की तरफ से एक नई अपडेट सामने आई है और साथ में इस स्टॉक में पिछले 1 महीने में 25% की जो गिरावट दर्ज हुई थी वह गुरुवार के मार्केट बंद होने से पहले ही कंपनी के स्टॉक में अपर सर्किट लग चुका है, फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग में स्टॉक को शामिल करने की खबर है।
Suzlon Energy स्टॉक में अपर सर्किट
14 नवंबर 2024 को गुरुवार के मार्केट ओपन के साथ स्टॉक में अपर सर्किट लगा था कारण था नैशनल स्टॉक एक्सचेंज कंपनी दी हुई जानकारी के अनुसार सुजलॉन एनर्जी को स्टॉक को फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए शामिल किया गया है, सुजलॉन के साथ अन्य 44 से अधिक के स्टॉक में इसमें शामिल किए गए जिसमें जिओ फाइनेंस,अदानी एनर्जी,अदानी ग्रीन एनर्जी,पेटीएम,जोमैटो जैसे स्टॉक भी शामिल है।
भारत सरकार के तरफ से बड़ी जानकारी
भारत सरकार की तरफ से भारत के ऊर्जा नवीकरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने अपने भुवनेश्वर में एक प्रोग्राम में बताया कि भारत सरकार अब जो 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरण ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए बिजली मंत्रालय के साथ एक गठन का प्रस्ताव करने जा रही है भारत सरकार ने इससे पहले ही 200 गीगावॉट का स्वच्छ ऊर्जा सशक्त भारत का लक्ष्य पूरा किया है।
रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर कंपनी को फायदा
इस खबर के कारण भारत में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में काम करने वाली सुजलॉन एनर्जी, टाटा पावर, एनएचपीसी, इनॉक्स विंड,जेएसडब्ल्यू एनर्जी,ओरियंट ग्रीन पावर जैसे स्टॉक के लिए इसका अधिक फायदा नजर आ सकता है, पहले इस स्टॉक ने निवेशकों को एक साल में अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
सीईओ ईश्वर चंद मंगल का इस्तीफा
वर्तमान में Suzlon Energy के स्टॉक में डोनाल्ड ट्रंप की जीत साथ में कंपनी के सीईओ ईश्वर चंद मंगल ने इस्तीफा दिया था इस खबर का भी स्टॉक पर काफी असर पड़ा था,स्टॉक ने पिछले एक से डेढ़ महीने में 84 रुपए से 54 रुपए का सफर तय किया है और अब इस दो बड़े खबर के कारण स्टॉक में वापसी के संकेत है।
यह भी पढ़े….
घाटे से मुनाफा में आई POWER कंपनी,25 रुपए के स्टॉक में लग सकते हैं अपर सर्किट
अनिल अंबानी की Reliance Power को मिला शोकेस नोटिस,फेक बैंक अकाउंट का मामला
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।