Vertoz Share Price Target 2024,2025,2026,2030 

एडवरटाइजिंग और मीडिया के क्षेत्र में बिजनेस करने वाली Vertoz limited कंपनी के आगे जाकर भविष्य में Vertoz Share Price Target 2024,2025,2026,2030 तक क्या होंगे इसकी जानकारी इस वेबसाइट के माध्यम से देने वाले है।

वर्टोज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इस कंपनी की शुरुआत महाराष्ट्र ,मुंबई में 13 फरवरी 2012 को हुई है और यह कंपनी के कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एडवरटाइजिंग और मोनेटाइजेशन सॉल्यूशन के साथ मीडिया buy और sell एडवांसमेंट करने का काम करती है।

Vertoz Share Price Target 2024

  • पहिला टारगेट- 45 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 60 रुपये

साल 2023 और 2024 के लिए क्वार्टर टू क्वार्टर अच्छा प्रदर्शन किया है, अगर हम शुरुआत में देखें तो कंपनी का मार्च 2023 के आखिरी में कंपनी ने 0.68 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, यही मुनाफा साल के आखिर में चौथे तिमाही मार्च 2024 में 0.97 करोड़ का हुआ है, मतलब कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है, तो कंपनी ऐसी ग्रोथ करती है तो साल 2024 में इसका जो पहला टारगेट है वह 45 रुपए का और दूसरा टारगेट ₹60 तक जा सकता है।

Vertoz Share Price Target 2025

  • पहिला टारगेट- 75 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 95 रुपये

पिछले 1 साल में निवेशक को रिटर्न का इतिहास देखते हैं तो पिछला एक साल में कंपनी में 216 परसेंट के मल्टी रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 25% के रिटर्न दिए है, कंपनी के रिटर्न के मामले में कंपनी आगे जाकर भी ऐसी ही प्रदर्शन करती है तो साल 2025 में इसका पहला टारगेट आपको ₹75 और दूसरा टारगेट ₹95 तक जा सकता है।

Vertoz Share Price Target 2026

  • पहिला टारगेट- 110 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 130 रुपये

1 साल में अपने प्रमोटर्स की होल्डिंग को कम किया है, क्योंकि मार्च 2023 में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.33% की थी,जो दिसंबर 2023 के आखिरी में 48.96% की हुई थी और उसके बाद मार्च 2024 के डाटा के अनुसार यही प्रमोटर्स की होल्डिंग 37.52% की हुई है, मतलब लगातार कंपनी अपनी प्रमोटर्स की होल्डिंग बेच रही है, लेकिन भविष्य में कंपनी अपने प्रमोटर्स की होल्डिंग को अधिक बढ़ती है,तो साल 2026 में इसका पहला टारगेट आपको 110 रुपए और दूसरा टारगेट ₹130 तक जा सकता है।

Vertoz Share Price Target 2030

  • पहिला टारगेट- 450 रुपये
  • दूसरा टारगेट- 475 रुपये

कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 52.21% का है जो काफी अच्छा माना जाएगा और साथ में कंपनी कुल मार्केट कैप 3,072.54 करोड़ का है,, तो उसके ऊपर कंपनी के ऊपर केवल 8.40 करोड़ का ही कर्ज है, जिससे कम मनाया जाएगा कंपनी के पास अधिक ऑर्डर ना होने के कारण कंपनी की ग्रोथ इतनी अच्छी लगी हो रही है लेकिन भविष्य में कंपनी के पास अगर अधिक काम आता है तो साल 2030 में इसका पहला टारगेट आपको ₹450 और दूसरा टारगेट 475 तक जा सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

ये भी पढ़े

साल 2024 के ₹1 से कम कीमत वाले शेयर

Tata Power Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Sakuma Exports Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group