Waaree Energies nse: वारी एनर्जी लिमिटेड यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने का काम करती है कंपनी मार्केट में लिस्ट होने के बाद अच्छे रिटर्न दिए हैं और अब कंपनी ने अपने दूसरे तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं कंपनी ने मुनाफे में 17% की ग्रोथ हासिल की है।
Waaree Energies Ltd कंपनी की जानकारी
वारी एनर्जी लिमिटेड यह कंपनी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने के साथ उसकी बिक्री करने का काम करती है कंपनी की सोलर पैनल बनाने की कैपेसिटी 12 गीगा वाट की है, कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई है और वर्तमान में कंपनी सोलर मॉडल में मल्टी क्रिस्टल मॉडल्स,मोनो क्रिस्टल मॉडल्स जैसे अलग-अलग प्रोडक्ट शामिल है,कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट गुजरात के सूरत और नंदीग्राम के साथ चिखली में स्थित है।
कंपनी के पास 3615.99 करोड़ का फ्री कैश
Waaree Energies कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है, यही कारण है कि निवेशक इस स्टॉक में लगातार निवेश कर रहे कंपनी का कुल मार्केट कैप 84,748.54 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 276 करोड़ का कर्ज है, लेकिन कंपनी के पास 3615.99 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी की प्रमोटर में हिस्सेदारी 64.3% की है जो काफी अच्छी है।
Q2 मुनाफा 17% बढ़ा
अपने दूसरे तिमाही के नतीजे में Waaree Energies कंपनी ने 3574.37 करोड़ के कुल इनकम पर कंपनी ने 361.65 करोड़ का मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले सामान वर्ष से 17% बढ़ा है, क्योंकि सितंबर 2023 में यही कुल इनकम कंपनी का 3534.30 करोड़ का था और वहां पर कंपनी ने 315.09 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था।
यह भी पढ़े….
455 से 555 रुपए की तेजी,स्टॉक ने जारी किया 39 रुपए का डिविडेंड !
Honasa Consumer Q2: मामाअर्थ स्टॉक में भारी गिरावट,14.92 करोड़ का घाटा,3 महीने में 20% गिरावट !
डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।