Zomato Share Price Target update: जोमैटो शेयर के टारगेट को लेकर आई ब्रोकरेज फर्म से बड़ी खबर,40% रिटर्न के टारगेट

Zomato Share Price nse: ई-कॉमर्स सेक्टर में काम करने वाली जोमैटो शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म से नए टारगेट पेश किए हैं, जिसमें से एक ब्रोकरेज फर्म ने इसे 40% से अधिक के रिटर्न के टारगेट दिए हैं,तो साथ में दूसरे एक ब्रोकरेज फर्म ने इसे 50% गिरावट के टारगेट दिए हैं।

1 साल में 117% के रिटर्न

Zomato Share का 52 वीक हाई लेवल 298.25 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 112.50 रुपए का दर्ज है, इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 117% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में 35% से अधिक के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी के पास 459 करोड़ का फ्री कैश

कंपनी का आर्थिक स्थिति के जानकारी में प्रमोटर की हिस्सेदारी बिल्कुल भी नहीं है, लेकिन कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 459 करोड़ का फ्री कैश फ्लो है और कंपनी का मार्केट कैप अब बढ़ कर 2,26,281.05 करोड़ का हुआ है।

निवेशकों को 40% के रिटर्न

Zomato Share कंपनी के लिए ब्रोकरेज फर्म के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को मॉर्गन स्टेनली के रिपोर्ट के अनुसार उसने उसको पहले 278 रुपए के टारगेट दिए थे लेकिन अब कंपनी के लिए ब्रोकरेज फर्म से 355 रुपए के टारगेट दिए हैं जो वर्तमान प्राइस से निवेशकों को 40% के रिटर्न दे सकते हैं।

लेकिन दूसरे एक रिपोर्ट जो में मेक्केरी ब्रोकरेज फर्म जारी की है,उसमें बताया ही की यह Zomato Share में 130 रुपए प्रति शेयर नीचे आ सकता है जिस कारण निवेशकों को 50% से अधिक की गिरावट इसमें देखी जा सकती है।

यह भी पढ़े….

Suzlon Energy CEO: सुजलॉन एनर्जी के CEO ने दिया इस्तीफा,पिछले 1 महीने में 20% गिरावट

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिले 500 करोड़ के ऑर्डर,ऑर्डर बुक 8194 करोड,ब्रोकरेज फर्म के टारगेट बढ़ाए !

टाटा समूह के स्टॉक को मोतीलाल ओसवाल ने दी खरीदारी की सलाह,दिए बड़े टारगेट

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] आपने जो न्यूज़ पढ़ी उसका मकसद केवल आपको जानकारी देना है,हमारी वेबसाइट stocklern.in स्टॉक मार्केट के कंपनी की लेटेस्ट न्यूज,बोनस, डिविडेंड आईपीओ, की इनफार्मेशन देने का काम करती है, भारतीय शेयर मार्केट जोखिम के अधीन होता है,जिसे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है,जिससे  निवेश करने से पहले किसी विशेष सलाहकार की सलाह लेना आवश्यक है और हमारी वेबसाइट सेबी द्वारा रजिस्टर्ड भी नहीं है।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group